ये बारिश की बुँदे कुछ कहती है

ये बारिश की बुँदे कुछ कहती है

कहती है कुछ ये बारिश की बुँदे

कभी ध्यान से सुनो, कुछ कहती है ये बारिश की बुँदे

कभी ध्यान से सुनो, गुन गुन्नाती है ये बारिश की बुँदे

 

ये बारिश की बुँदे कुछ कहती है

कहती है कुछ ये बारिश की बुँदे

बेठ गई नन्हे पत्तो पर, आसमान से आकर

ये बारिश की बुँदे

हवा चली तो झूम रही है, जाने क्या क्या गाकर

ये बारिश की बुँदे

मोह रही है मन बच्चो का, इंद्रधनुष दिखलाकर

ये बारिश की बुँदे

बिछुड़ी बादल से, पर खुश है, सबकी प्यास बुझके

ये बारिश की बुँदे

किसी के लिए खुशिया लाती है,

तो किसी के लिए दुःख लाती है,

ये बारिश की बुँदे

 

बच्चो से पूछो तो, नहाना है बारिश

किसान से पूछो तो भगवान है बारिश

नोकरियो वालो से पूछो तो मुसीबत है बारिश

प्रेमियों से पूछो तो घूमना है बारिश

ये बारिश कि बुँदे कुछ कहती है

कहती है कुछ ये बारिश कि बुँदे ||

Leave a Comment