About Me

 

 

Blog बनाने का मुख्य कारन !

  • लोगों की मदद करने के लिए ताकी आप लोगो को पता चल सके की Internet किसी के लिए कितना उपयोगी हो सकता है  इस बात को समझना कठिन नहीं है , पर  दुःख की बात है कि हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी में Internet पर ना के बराबर content उपलब्ध हैं. मैं उसी gap को अपने स्तर से कम करने में प्रयासरत हूँ!
  • में चाहता हु की में इस blog के माध्यम से में आप लोगो के साथ कुछ अच्छी बातें शेयर कर सकू!
  • इस blog पर में ही नहीं बल्कि आप लोग भी अपनी poems, stories share कर सकते है! आप को सिर्फ इस email ID: admin@anmolvachan.co.in पर अपना article, story with name, photo के साथ मुझे mail करना है! और फिर में उसको पोस्ट कर दूगा, आप के नाम के साथ.
  • इस blog  में आप को:

–    Stories

–    Quotes

–    Kirtan

–    Acchi batein

और भी बहुत कुछ read करने को मिलेगा!

बस मुझे आप लोगो का प्यार चाइये और आशीर्वाद चाइये !

Contact me:

अगर कोई चुझाव या कोई शिकायतें है हो भी संपर्क करे:

admin@anmolvachan.co.in

4 thoughts on “About Me”

  1. यह मेरी पहली बार मैं यहाँ की यात्रा है. मैं इतने सारे अपने ब्लॉग विशेष रूप से अपनी चर्चा में दिलचस्प सामान नहीं मिला. अपने लेख पर टिप्पणी की टन से, मुझे लगता है मैं ही सब आनंद यहाँ एक होने नहीं हूँ!आप अच्छा काम करते रहो.

    Reply

Leave a Comment