क्रेडिट कार्ड (credit card ) क्या है? नए जमाने की मांग क्रेडिट कार्ड

कई बार जब खर्चा करने का समय आता है तो आपके पास उतना पैसा (Specific amount)  नहीं होता कि आप अपने खर्चो को पूरा कर सके। कितना अच्छा हो अगर आप अभी सामान खरीद लें और बाद में उसको भुगतान कर सके। जी हां, आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं हम यहां क्रेडिट कार्ड के बारे में ही बात कर रहे हैं।

जब हमें कुछ खरीदना हो या बिल का भुगतान करना हो तो क्रेडिट कार्ड का नाम हम हमेशा सुनते है। इससे क्या फायदा होता है और क्या नुकसान, क्रेडिट कार्ड का ट्रेंड क्यों इतना बढ़ रहा है? यह क्रेडिट कार्ड आपको कहां से और कैसे मिलेगा? किन लोगों को क्रेडिट कार्ड मिल सकता है और किन लोगों को क्रेडिट कार्ड नहीं मिल सकता? और यह कैसे काम करता है? आइए इस लेख के जरिए हम आपको  बताएंगे I

सबसे पहले यह जानते हैं कि,

 क्रेडिट कार्ड क्या है? What is credit card ?

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बैंक के द्वारा दिया गया एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसमें एक सीमा (Limit) निर्धारित की जाती है। इससे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। यह एक उधारी कार्ड होता है।”जो कस्टमर को उधार समान खरीदने व सेवाएं प्रदान करने का मौका देता है। क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषता यह है कि आप पहले खरीद कर बाद में उसकी पेमेंट कर सकते हैं।

 

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर!

बैंक के द्वारा आपको एक प्लास्टिक का डेबिट कार्ड दिया जाता है।उसी तरह देखने में क्रेडिट कार्ड भी डेबिट कार्ड जैसा ही होता है। डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड भी बोलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की डेबिट कार्ड बैंक से लिंक होता है जो आपने बैंक में पैसा जमा किया हुआ है केवल आप उन्हीं पैसों को डेबिट कार्ड से खर्च कर सकते हैं। आप डेबिट कार्ड के द्वारा एटीएम (ATM) से पैसे निकाल सकते हैं या फिर ऑनलाइन लेन देन करके भी डेबिट कार्ड से पैसे खर्च कर सकते हैं

परंतु क्रेडिट कार्ड में यह नहीं होता, क्रेडिट कार्ड बिल्कुल डेबिट कार्ड के उल्टा (opposite) है।

क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा एक राशि की सीमा (limit) तय होती है वह सीमा 10.000, 20.000, 30.000 या 50000 तक हो सकती है। जैसे आपको Bank ने 50000 की सीमा (Limit) दी है। तो आप 50000 तक कि कोई भी शॉपिंग कर सकते हैं चाहे वह ऑनलाइन (Online) हो या ऑफलाइन (Offline)

अब आप समझ ही गए होंगे कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है ।

क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड का मार्केट में इतना ट्रेंड क्यों है? क्यों हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसके पास एक क्रेडिट कार्ड जरूर हो? इसकी एक मुख्य वजह यह है कि हमारे खर्चे हमारी आमदनी से ज्यादा है। जितना हम कमाते हैं, जितनी हमारी सैलरी है, हम उस पैसों में अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पाते लेकिन जब आपके पास क्रेडिट कार्ड होता है तब हम अपने खर्चे क्रेडिट कार्ड से करते हैं और अगले महीने सैलरी आने पर उन पैसों को चुकाते हैं। इससे पैसों का बजट (Budget) बना  रहता है साथ ही साथ अपनी जरूरतों के खर्चे भी पूरे हो जाते हैं।

क्रेडिट कार्ड के और भी कई फायदे हैं जैसे कि यदि हमें कोई सामान लेना है जिसकी Cost बहुत ज्यादा है तो उसे हम EMI (Equated Monthly Installment जिसका अर्थ होता हैं “मासिक किस्त) में करा सकते हैं। यह सबसे बड़ी वजह है कि क्रेडिट कार्ड इतना प्रचलित (Trending) है। क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए कोई बड़ा सामान लेना बहुत कठिन है, परंतु यदि है यह EMI में हो तो हर महंगा (Costly) समान लेना बहुत आसान हो जाता है। क्रेडिट कार्ड में ईएमआई (EMI) विकल्प की वजह से ही लोग क्रेडिट कार्ड को ज्यादा अप्लाई (Apply) करते हैं।

इसके अलावा Credit से online या offline shopping पर काफी सारे discount भी मिलते हैं, जो 5% से ले कर 15,% तक होती है, इससे अच्छी खासी बचत भी हो जाती है

 

क्रेडिट कार्ड किस को मिल सकता है? :-

जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हो तो Bank आपकी आय स्रोत( Income Source) को पहले देखता है चाहे आपका कोई बिजनेस (Business) हो प्राइवेट नौकरी (Private Job) या सरकारी नौकरी हो।

दूसरा आपका सिविल स्कोर (Cibil score) भी अच्छा होना चाहिए उसी के आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड मिल पाएगा।

आपका चाहे बचत खाता (Saving account) हो या चालू खाता (current account)  इससे बैंक को कोई मतलब नहीं, बस आपकी लेनदेन (Transaction) अच्छी होनी चाहिए। अगर 6 महीने भी आपका बैंक से अच्छा लेनदेन रहा है और आपके खाते (Bank Account) में एक अच्छी राशि रखी हुई है।

तो आपको क्रेडिट कार्ड प्रदान (Approve) कर दिया जाता है।

 

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लेने से पहले जानने योग्य बातें :-

1.Credit card के लिए बैंक कई तरह के शुल्‍क लगाती है, जैसी की वार्षिक फीस ( Annual Fee) क्रेडिट कार्ड अगर बदला जाता है तो उसकी फीस आदि इसके बारे में जान ले।

2.जब आप भुगतान तिथि (Due date/ payment date) को रुपये नहीं देते हो तो आपसे एक अच्छा  ब्याज (Interest) लिया जाता है। इसलिए अच्छा यही है कि ब्याज दर (Rate of interest) भी आप पहले ही जान ले।

3.जितनी credit card की सीमा (Limit) है आप उतना ही credit card को प्रयोग (Use) कर सकते हैं

4.आपको अपने बिल का भुगतान(Payment) करने के लिए 50 दिन का टाइम मिलता है आप ये कन्फर्म करें कि आपकी क्रेडिट कार्ड की विवरण (statement) कब आती है..

5.क्रेडिट कार्ड लेना या इस्तेमाल करना बहुत ही जिम्मेदारी का काम है, इसलिए आप सुनिश्चित करें कि आप किस्त (Installment) समय से दे ताकी ब्याज से बच सकें।

6.सभी किस्त समय से दे क्योंकि एक बार रिकॉर्ड खराब होने के बाद आपको कोई आवेदन स्वीकृति नहीं किया जाएगा

7.आईआरसीटीसी (IRCTC) रेलवे टिकट बुक करते हुए आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि क्रेडिट कार्ड में कुछ प्रतिशत (percent) चार्ज लगाने के साथ ही। जीएसटी (GST) भी लगाते हैं।

8.यदि आप क्रेडिट कार्ड (Credit card) के द्वारा एटीएम (ATM) से पैसे निकालते हैं तो आपको उसके चार्जेस (Charges) देने पड़ते हैं। उदाहरण के लिए HDFC BANK क्रेडिट कार्ड के लिए 2.5% चार्ज देने पड़ते हैं जो कम से कम ₹500 होता है और यह चार्जेस पर महीने में नहीं बल्कि जिस दिन से आपने पैसे निकाले हैं, उस दिन से लेकर जब तक आप पैसे वापस  नहीं कर देते, तब तक लगते रहते हैं। हमेशा ध्यान रखना है कि क्रेडिट कार्ड को कभी एटीएम (ATM) से नकद निकासी (cash withdrawal) नहीं करना है।यह आपको भारी पड़ सकता है।

9.आपको credit card से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन (International transactions) करने से बचें।

आप जब भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें तो यह बातें आप जरूर ध्यान रखें तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा।

Credit card की एक बात और भी अच्छी है कि कोई भी सामान लेने पर आपको ब्याज (Interest) pay नहीं करना पड़ता।

क्रेडिट कार्ड में एक Due Date होती है जिस पर यह निर्धारित किया जाता है कि आपकी खर्च की गई रकम उस तारीख को चुका देंगे। बैंक की तरफ से आपको एक स्टेटमेंट (Statement) भेजी जाती है। इसमें लिखा होता है कि आपने इतना पैसा खर्च किया है और इतनी तारीख को आपको यह भुगतान करना है। अगर आप निर्धारित दी गई तारीख पर वह भुगतान कर देते हैं तो आपसे एक रुपया भी ज्यादा नहीं लिया जाएगा। इसका मतलब आपका भुगतान किया गया पैसा इंटरेस्ट फ्री है।

आपको यह हमेशा ध्यान रखना है कि क्रेडिट कार्ड में दी गई लिमिट अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको निर्धारित तारीख पर ही जमा कराना है तो आपके लिए अच्छा होगा। परंतु यदि आप एक भी दिन का देरी (Delay) करते हैं तो आप से काफी ज्यादा शुल्क (Charges) लिए जाएंगे। यदि आप क्रेडिट कार्ड का राशि (Amount) निर्धारित समय पर देते हैं तो धीरे-धीरे आपके क्रेडिट कार्ड (Credit card) की लिमिट भी बढ़ती जाएगी।

क्रेडिट कार्ड (credit card) आवेदन करते समय जो आपने अपनी विवरण (Details) दी होंगी,  ईमेल (Email) या पता ,(Address) क्रेडिट कार्ड का विवरण (Statement) उस पर भेज दिया जाएगा और यदि आपको ऑनलाइन चेक करना है तो आप उनकी बैंक की ऐप (Bank’s app) पर जाकर भी अपने क्रेडिट कार्ड का बिल देख सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल ऑनलाइन  बहुत ही आसानी से भर सकते है Phone Pay, Paytm, Google pay आदि इन सबसे pay कर सकते हैं , बस आपको क्रेडिट कार्ड का नंबर और क्रेडिट कार्ड के पीछे दिया गया सीवीवी (CVV) नंबर और अमाउंट डालना है और आपका Credit card का बिल pay हो जाएगा।

जहां क्रेडिट कार्ड के फायदे ही फायदे हैं, वहां Credit card के नुकसान भी है।

क्रेडिट कार्ड (credit card) का पहला नुकसान यह है कि क्रेडिट कार्ड में एक अमाउंट आप को दिया गया होता है जिसकी वजह से जो आपको नहीं चाहिए होता आप कभी-कभी वह  चीजें भी खरीद लेते हैं। यह सोच कर कि निर्धारित समय के  बाद पैसे वापस देने हैं तो दे देंगे। अगर मान लीजिए निर्धारित समय आते आते आपके पास पैसा नहीं है। तो इससे यह नुकसान होगा कि  आप पर पेनल्टी (Penalty) लगेगी।

निष्कर्ष (conclusion):-

जहां क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं, वही थोड़े बहुत नुकसान भी है। अगर आप क्रेडिट कार्ड को अच्छी तरह से प्रयोग में लाए तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। बिना ज़रूरत के इसका इस्तेमाल न करे। इसे Emergency Use के लिए ही रखे, जब आपको तत्काल कुछ ज़रूरी सामान खरीदना हो  या bill ka भुगतान करना हो और पैसे उपलब्ध न हो तभी इसका इस्तेमाल करे। बस खर्च किया हुआ अमाउंट (amount) समय पर भुगतान करते रहे।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी, आपको अगर इस लेख के जरिए कुछ सीखने को मिला तो दूसरों को भी शेयर करके उन्हें भी सीखने का मौका दें। धन्यवाद।

Leave a Comment