आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। बिना मेहनत और बिना किसी खर्चे के.लोग पैसे कमाने का आसान रास्ता ढूंढते हैं। सभी अमीर होने का सपना देखते हैं,पर अपने सपनों को पूरा करने के लिए सबर नहीं करते । लोग रातो रात अमीर होने चाहते हैं।
कुछ लोग अमीर होने के अपने सपनों को पूरा करने के लिए गलत और गैरकानुनी काम भी करने लगते हैं। जिनमे से एक काम है, ऑनलाइन सत्ता खेलना।
भारत में काफी लोग ऐसे हैं जो पैसा कमाने के लिए इस तरह के खेल को खेलते हैं वह रोज अपना पैसा इस्मे(Satta में) लगाते हैं और ज्यादतर लोग इसमें हार जाते हैं। इस खेल को केवल वही लोग जीतते हैं जिन्हें अपनी किस्मत से अधिक अपनी दिमाग पर भरोसा रहता है। लोगो के घरों को बरबाद करने में सबसे अहम भूमिका Satta की ही होती है।
ईस खेल को खेलने की बहुत सी ट्रिक होती है और
जब कोई व्यक्ति इस तरह के खेल को खेलना शुरू कर देता है, तो वह धीरे-धीरे इस से जुड़े हुए सभी ट्रिक को जान लेता है। जो व्यक्ति समझदारी से काम करते हैं, वह इस खेल को खेलने तभी आते हैं, जब उन्हें इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी पता होती है।
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इन खेलों के विषय में जानकारी एकत्र करने के लिए इन खेलों को लंबे समय तक खेलते हैं, ताकी वो जल्दी से जल्दी पैसे कमा सके। वह इनकी बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी हासिल करना चाहते हैं।
आज हम अपने इस आर्टिकल में इस खेल से जुड़ी हुई सभी आवश्यक जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। आइए जानते हैं कि satta king आखिर होता क्या है ? और आज के समय में ज्यादातर लोग इसे खेलते क्यों हैं?
Table of Contents
सत्ता किंग क्या है? What is Satta king?
सट्टा (जुआ)बहुत समय पहले से खेले जाने वाला ऐसा खेल है जो लोगों का घर बर्बाद करने में अपनी सबसे अहम भूमिका निभाता रहा है। हमारे भारत में इसे सट्टा या जुआ कह सकते हैं। जुआं पूरी तरह से बैन है । आजादी के बाद से ही भारत में सट्टा को प्रतिबंधित कर दिया गया था। परंतु Satta खेलने वाले कहा मानने वाले थे, उन्होने Satta खेलने का नया तरीका ढूंढ़ निकाला तथा इसे ऑनलाइन खेलने लगे जिससे पुलिस से बचा जा सके।.आज के युग में सब कुछ डिजिटल हो गया है, ऐसे ही ये जुआ भी अब ऑनलाइन खेला जाने लगा ,ये ऑनलाइन सट्टा जुएं की ही तरह खेला जाता है।
Satta खेलने के लिए कई तरह के ऐप भी उपलब्ध हैं जिससे की सट्टा देश में ऑनलाइन खेला जा सके।
भारत में सट्टा या जुआं पूरी तरह से बैन है और गैरकानूनी है. इसके बावजूद भी कानून की आखों में धूल झोककर लोग इस गेम को खेलते हैं. देश में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए कई बेवसाइट्स उपलब्ध है। Satta king सट्टा खिलाने वाली ऐसी ही एक वेबसाइट है।
जो इंसान इसे खेलने के बाद इसकी ट्रिक को समझ लेता है। वह इसमें 2 से लेकर 3 बार अपना पैसा इन्वेस्ट अवश्य करता है साथ ही कुछ लोगों को इसकी ट्रिक को जानने में थोड़ा समय लग जाता है।
जैसे की हम पहले ही बता चुके है के सट्टा किंग एक तरह का जुआं है। भारत में प्रतिबंधित होने के बावजूद भी इसे पूरे देश में खेला जाता है। लोग कम समय में ज्यादा पैसों के लालच में सट्टा लगाते हैं, हालांकि कई बार ये लालच सट्टा लगाने वालों के लिए भारी पड़ जाता है। पैसों का लालच लोगों को गेम के लिए पागल कर देता है। लोग सट्टा में पैसा लगाकर अपनी मोटी कमाई को गवां देते हैं।
‘सट्टा किंग’ मटका गेम का इक नया रूप है। सट्टा गेम के शुरू होने और बंद होने का समय तय होता है। Satta king Open होने का समय दोपहर 4.05 बजे है, जबकि बंद होने का समय शाम 6.05 है।
दूसरे सट्टा मटकों की तरह सट्टा किंग भी अंकों के आधार पर खेला जाता है। इसमें सही नंबर या जोड़ी बताने वाले की जीत होती है। अगर Satta king के बारे में आपको पता है, तो आपकी जीत की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। Satta king में खेले जा रहे गेम के सही नंबर और जोड़ी बताने वाली कई वेबसाइट्स इंटरनेट पर मौजूद रहती हैं। इस तरह की वेबसाइट या ऐप Satta king Result को बिल्कुल सही बताने का दावा करते हैं। Satta king की तरह मार्केट में और भी कई मटका गेम है, जैसे राजधानी नाइट मटका, राजधानी डे मटका, 7 स्टार डे, परेल डे, डे लक्की स्टार, परेल नाइट आदि।
Satta king का रिजल्ट गूगल से भी सर्च किया जा सकता है।
कैसे खेला जाता है सत्ता किंग? How is Satta king played?
सट्टा किंग गेम पूरे भारत में खेला जाने वाला गेम है। देश में प्रतिबंधित होने के बावजूद भी सट्टा खूब खेला जाता है। सट्टा (Satta king) खेलने के लिए 1 से 100 तक अंक दिए होते हैं। इन अंकों में से कोई 1 नंबर विजेता की संख्या होती है। इस आधार पर अगर कोई व्यक्ति 5 रुपए सट्टा में लगाता है, तो जीत के बाद वो करीब 450 रुपए तक कमा लेता है। इसी तरह अगर आप इस सत्ता किंग में 10 रुपये किसी एक जोड़ी पर लगाते हैं , और अगर आप जीत जाते हैं, मतलब अगर आपकी लगाई जोड़ी आ जाती है तो आपको 10 रुपये के 900 से 950 रुपये वापस पा सकते हैं।
ज्यादा पैसा और ज्यादा रिस्क लेकर कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालसा में लोग इस गेम को खेलते हैं। सटोरी कानून को ताक पर रखकर इस गेम में खूब पैसा लगाते हैं।
सट्टा किंग चार प्रकार का होता हैं।
1)दिसावर सट्टा किंग:-
दिन में सबसे पहले जिस सट्टा गेम का रिजल्ट घोषित किया जाता है उसे दिसावर सट्टा किंग के नाम से जाना जाता है। उत्तर भारत में ये गेम काफी खेला जाता है। सटोरियों का मनपसंद सट्टा किंग 2021 में भी बना हुआ है। बता दें कि इस खेल में लोग अनुमान के हिसाब से कोई संख्या चुनते हैं, सही संख्या जिसकी आ जाती है वहीं इस खेल में विजेता बन जाता है। दिसावर का रिजल्ट रोजाना सुबह 5.15 मिनट पर घोषित कर दिया जाता है।
2)गली सट्टा किंग:-
सट्टा आप कैसे भी खेले वो होता गैरकानूनी ही है। सट्टा किसी भी तरह से खेला जाए लेकिन सटोरियों को हमेशा कानून का डर बना रहता है।
जिस तरह से दिसावर सट्टा खेला जाता है,उसी प्रकार गली सट्टा का भी नाम दिया गया है। दोनों में अंतर सिर्फ नतीजों के समय का है। दिसावर के नतीजे सबसे पहले आ जाते हैं। लेकिन गली सट्टा के नतीजे सुबह न आकर रात को 11:45 बजे घोषित होते हैं।
3)फरीदाबाद सट्टा किंग :-
दिसावर, गली, गाजियाबाद सट्टा किंग की तरह ही फरीदाबाद सट्टा किंग भी खेला जाता है। इसके नतीजे शाम 6 बजकर15 मिनट पर घोषित किए जाते हैं। .
4)गाजियाबाद सट्टा किंग:-
गाजियाबाद सट्टा किंग भी पूरी तरह से गैरकानूनी होता है। .इसके नतीजे रात 8:30 मिनट पर आ जाते हैं।
इस प्रकार के खेलों को भारत तथा अन्य देशों में अत्यधिक मात्रा में पसंद किया जाता है। सट्टा किंग खेलों ने अपनी लोकप्रियता एक बॉलीवुड फिल्मों के समान बटोरी है। जिस प्रकार से लोगों को फिल्में देखने का शौक होता है, उसी प्रकार से लोग सट्टे से जुड़े खेल को खेलते हैं। भारत में अधिकतर युवा लोग इन खेलों को खेलते हैं।
सट्टा किंग के दुष परिणाम Bad effects of Satta king:-
वैसे तो
वैसे तो हर चीज के अच्छे और बुरे दोनो पहलू होते हैं, पर सट्टा एक ऐसी चीज है जिसके केवल दुष्परिणाम ही देखने को मिलते हैं।
1.इसमें ज्यादातर लोग अपना पैसा गंवा बैठते हैं। क्युकी लाखों में किसी किसी को ही जीत मिलती बाकी सब अपना हार जाते हैं। अगर किसी को शुरूआत में जीत मिल भी जाती है तो जीत की लालसा व्यक्ति को इस में और अधिक पैसा लगाने के लिए आकर्षित करती है।
2.पैसे की अनियमित जीत हार से घरों में झगड़े होना आम बात है। इस तरह से सत्ता पारिवारिक कलह का कारण बनती है।
3.सट्टा में बड़ी रकम हारने से कभी कभी लोग मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं और अपने मेहनत की कमाई को जाने का दुख उन्हे सालता रहता है, जिससे डिप्रेशन ,हार्ट अटैक और दूसरी गंभीर बीमारिया होने का खतरा रहता है।
4.किसी की किस्मत अच्छी रही और वो जीत गया तो उसे बीमा मेहनत के पैसे कमाने का चस्का लग जाता है और दूसरो को भी इस गलत काम के लिए प्रेरित करता है, और चूंकि ये पैसा गलत तरीके से कमाया हुआ होता है, तो ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाली भी गलत कामो के लिए करते है, और इस तरह समाज में बुराईया फैलाते हैं।
इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि आप ऐसे खेलों ना ही खेले तो बेहतर है। पर यदि आप खेलना ही चाहते हैं तो, इसे सीमित मात्रा में ही खेलें। अत्यधिक मात्रा में इसको खेलना आपके लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि जब व्यक्ति का पैसा इस में चला जाता है,तो वह मानसिक रूप से डिप्रेशन में जा सकता है और अपने घर तक को बेचने की नौबत आ सकती है। यही कारण है कि, भारत सरकार द्वारा इस प्रकार के खेलों को गैरकानूनी करार दिया गया है।
निष्कर्ष Conclusion:-
तो हमने इस आर्टिकल में आपको सट्टा किंग के बारे संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की और इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया। आशा करते हैं, ऊपर दी गई सारी जानकारी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे लाइक करें और शेयर जरूर करें…