तन होता है मगर प्राण देता है
सत्य है की गुरु ज्ञान देता है
ज्ञान के साथ अमूल्य दान भी देता है
गुरु ही शिष्य को नई पहचान देता है |
लोग कहते है गुरु ज्ञान देते है
गुरु के कारण ही लोग शिष्य को सम्मान देते है
जीवन सफल करने का नया मार्ग देते है
व्यक्ति को बनाने के लिए संस्कार देते है
जीवन होता है मगर जिने का अंदाज देते है |
लोग कहते है गुरु ज्ञान देते है
पंख होते है मगर उड़ने को आसमान देते है
शरीर होता है मगर प्राण देते है
इन्सान को इन्सान से प्रेम करना सिखाता है
लोग कहते है गुरु ज्ञान देते है |