क्या बदल रहा है देश

सब कहते है देश बदल रहा है जाग रहा है देश

सब कहते है देश बदल रहा है जाग रहा है देश

पर कोई तो बताए कहा बदल रहा है देश

कल भी अत्याचारी थे आज भी है और कल भी होगे

पहले भी बलत्कार होते थे, आज भी होते है और कल का पता नहीं

तो कहा बदल रहा है देश

और कोन बदलेगा ये देश,

आप, में, या फिर वही नेता लोग जो

पहले भी लुटते थे, आज भी और कल भी लुटेगे

तो कहा बदल रहा है देश ||

 

बड़ा अजब है ये देश,

एक लडकी के साथ बलत्कार होता है और लोग तमाशा देखते है उस समय,

एक लडकी के साथ बलत्कार होता है और लोग तमाशा देखते है उस समय,

और अगले ही दिन प्रदशन करते है,

और फिर वही लोग उसी रात किसी और के साथ करते है बलत्कार

और फिर कहते है देश जाग रहा है, बदल रहा है देश ||

 

जिस देश में होती है माताओं की पूजा, वही होता है बलत्कार,

बलत्कार लडकियों के साथ ही नहीं अपितु देश और समाज के साथ भी हो रहा है

बलत्कार लडकियों के साथ ही नहीं अपितु देश और समाज के साथ भी हो रहा है

और लोग खड़े तमाशा देख रहे है पर कुछ करता कोई नहीं, बस अपनी हमदरदी जता रहे है

और फिर कहते है देश जाग रहा है, बदल रहा है देश ||

 

बड़ा अजब है ये देश,

कुछ नियम/कानून लाने के लिए अनशन और प्रदशन करते है

कुछ नियम/कानून लाने के लिए अनशन और प्रदशन करते है

अरे उनसे जा कर पूछो, तब कहा जाते है वो लोग,

जब किसी के साथ बलत्कार, या कोई जवान शहीद होता है

तब कहा जाते है वो लोग,

यहाँ हर कोई अपनी रोटी सकने में लगा है

यहाँ हर कोई अपनी रोटी सकने में लगा है

जाहे वो आम आदमी हो, नेता हो, या कोई संत हो

और फिर कहते है देश जाग रहा है, बदल रहा है देश ||

 

बड़ा अजब है ये देश

जहा मन्दिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में चडाने के लिए हजारो, लाखो रुपे है,

पर किसी गरीब को खाना खिलाना के लिए एक रुपया नहीं है और चडाने को चादर नहीं है

और फिर कहते है देश जाग रहा है, बदल रहा है देश ||

 

अरे देश को बदलने से पहले बदलो अपने आप को,

बदलो अपने विचारो को, बदलो अपनी संगत को.

और लड़ो अपने अंदर छिपे रावन से,

जो बार-बार हमे लाचार करता है और हंसता है हमारी बेबसी पर||

 

मेरे प्यारे देशवासियों, अब वकत आ गया है जागने का,

दुसरो की तरफ हाथ बड़ाने का, और बुराई पर जीत पाने का,

तभी तो बदलेगा ये देश, और होगा एक नया सवेरा,

जहा होगा खुशियों का फेरा ||