Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये 2022

आजकल Instagram follower बढ़ाने की एक नयी trend सी चल रही है सब चाहते है उनके ज्यादा से ज्यादा follower हो ,आप भी चाहते होंगे की आप की Photo को ज्यादा से ज्यादा लोग देखे , आपके Reels पर ज्यादा से ज्यादा Like आये और आपके वीडियो को ज्यादा शेयर किया जाये और आप जल्दी ही बड़े फेमस हो जाओ ।

उसी सिलसिले में हम यहाँ आपको कुछ Tips एंड Tricks बतायेगे जिस से की आप जल्दी ही इंस्टाग्राम पर खूब सारे followers के साथ अपने पोस्ट शेयर कर रहे होंगे तो चलिए शुरू करते है ।

इंस्टाग्राम पे फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करे (What to do to increase followers on Instagram) –

चलिए कुछ सिंपल और साधारण से Tips & Tricks देखते है जिनको लोग इग्नोर कर देते है पर वो काफी मददगार और असरदार होते है इंस्टाग्राम पर परमानेंट followers बनाने में।

Unique And stylish Username रखें

यदि आपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना लिया है या बनाने वाले है तो ये छोटी सी बात जरूर यद् रखे की आपका username ऐसा हो जो यूनिक हो और जो आसानी से याद हो जाये।

Bio/Intro account की post के अनुसार रखे

आप अकाउंट के Bio/Intro में जो कुछ भी लिखें वह आपके अकाउंट की पोस्ट से मेल खाना चाहिए। इसका यही फायदा है, लोगों को बायो से ही साफ हो जाएगा कि उन्हें इस आईडी में क्या मिलने वाला है और आपकी प्रोफाइल लोगों को इससे आकर्षित करेगी.

लगातार पोस्ट करे

कुछ लोग शुरू में तो खूब सारे पोस्ट डालते है पर फिर वो पोस्ट डालना बिलकुल ही बंद कर देते है। इस से उनके फोल्लोवेर्स काम होने लग जाते है। तो आप लगातार अच्छी अच्छी पोस्ट करते रहे। आप लगातार कुछ न कुछ इंटरेस्टिंग पोस्ट करते रहे जिससे आपके पुराने फोल्लोवेर और नए followers को notification मिलती रहेगी और आपके अकाउंट पर चहल पहल रहेगी और आपके अकाउंट में फोल्लोवेर्स बढ़ते रहेंगे।

दूसरों की post पर like, comments,Share करें

दुसरो की पोस्ट को like ,Comment और ज्यादा अच्छी लगने पर शेयर करे . इस से वो लोग भी आपके पोस्ट पर like ,comment , share करेंगे क्युकी ऐसा होता है। हिंदी में कहते है न कर भला तो हो भला।

Attractive profile बनाए

अपनी एक्टिव प्रोफाइल अपनी प्रोफाइल फोटो अट्रैक्टिव रखे ,लोग आपके इंस्टाग्राम पर आकर सबसे पहले आपकी प्रोफाइल को देखेंगे जितनी सुलझी हुई और साफ़ सुथरी आपकी प्रोफाइल होगी उतनी जल्दी आपको फॉलो करने का मन करेगा लोगों का।

जैसे आपकी प्रोफाइल में पोस्ट है उस के जैसा ही आपकी प्रोफाइल का इंट्रोडक्शन रखे । ये छोटी छोटी मगर मोटी बाते है।

Friends को tag करें

आप किसी पोस्ट से Related अपने फ्रेंड्स को Tag करके अपने पोस्ट पर लाइक , कमेंट और शेयर करने के लिए अपने फ्रेंड्स को Tag करके एक अच्छा हंसी मजाक वाला पोस्ट कर सकते हो। जिस पोस्ट पर ज्यादा कमैंट्स होते है उसको लोग ज्यादा देखते है।

आप उन्ही फ्रेंड्स को Tag करे जो पोस्ट से रेलेटेड हो जिस से कि वो कँनेट करे और एक अच्छा माहौल बने आपकी पोस्ट से सोशल मीडिया पर , इस से भी फोल्लोवेर्स काफी प्रभावित होते है।

Instagram account को फेसबुक से link करें

कुछ लोग सोचते ही कि इंस्टाग्राम और फेसबुक को आपस में क्यों लिंक करे। लेकिन आप इंस्टाग्राम को और फेसबुक को लिंक करे। इस से आपके फेसबुक के फ्रेंड्स भी इंस्टाग्राम पर आकर आपको फॉलो करेंगे तो आपके फेसबुक वाले फ्रेंड्स इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बन जायेगे।

Location share करें

गर कुछ महत्वपूर्ण बात न हो तो अपनी हर पोस्ट में आप अपनी Location शेयर करे । लोकेशन शेयर करने से इंस्टाग्राम में आपकी लोकेशन के आसपास जो भी इंस्टाग्राम के Users है उनके पास नोटिफिकेशन जाती है और आप लगातार अपनी post में लोकेशन शेयर करते है तो आप अपनी लोकेशन के आस पास एक बहुत जल्दी और खूब सारे फोल्लोवेर्स तक पहुंच बना सकते हो l

Reels बनाएं

आजकल लोग इंस्टाग्राम सिर्फ रील्स देखने के लिए भी उसे करते है और घंटो तक सिर्फ रील्स देखते है और जिनकी रील्स पसंद आती है उन्हें फटाफट फॉलो कर लेते है।
आप Reels बना कर बहुत कम समय में बहुत ज्यादा Followers बढ़ा सकते है। बस एक बात का ध्यान रखे आप की Reels अच्छी और यूनिक होनी चाहिए और लगातार रील्स पोस्ट करे और देखिये कैसे चमत्कारिक तरीके से आपके फोल्लोवेर्स बढ़ते है।

ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहे और जल्दी रिप्लाई करे

एक्टिव रहने का मतलब है आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करे और आपको किसी ने मैसेज किया है या कमेंट किया हो आपके पोस्ट पर उसको जितनी जल्दी हो सके रिप्लाई करे। इस से आपकी अच्छी इमेज बनेगी और आपसे बाते करते करते आपके फोल्लोवेर्स आपके दोस्त भी बनते जायेगे।

Live आने का प्रयास करें

अगर आपके पास थोड़ा फ्री टाइम है तो लाइव आने का प्रयास करे और अपने फोल्लोवेर्स को आप को खुद को जानने का मौका दे। उनके सवाल सुन कर उनके अच्छे से जवाब दे कर उनसे अच्छे रिश्ते बनाये और लगातार ऐसा करने से आपके फोल्लोवेर्स आपके लिए नए फोल्लोवेर्स लाएंगे।

Post की quality

आपकी पोस्ट या वीडियो कही से कॉपी पेस्ट न हो। अपने खुद के अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो बनाये। आप अपने आप को ब्रांड बनाओ , खुद की ओरिजिनल स्किल्स को निखारे और उस से आपको खूब सारे प्रोत्साहन के साथ ही फोल्लोवेर्स भी मिलेंगे।

Trending topic पर focus

ट्रेड को फॉलो करे जिस ट्रेंड का चलन है उसी में अपने आप को भी लगाये ट्रेंड के हिसाब से फोटो , रील्स और वीडियो बनाते रहे और डालते रहे इस से बहुत जल्दी फोल्लोवेर्स बढ़ते है।

यहां पर बताए गए सभी tricks genuine हैं ऐसा करके आप अच्छे से इंस्टाग्राम followers के साथ साथ अच्छी income भी create कर सकते है ।

इंस्टाग्राम पर जल्दी फोल्लोवेर्स बढ़ने के लिए क्या ना करे –

कोई ऐसा तरीका न अपनाये जो सही नहीं हो, जैसे किसी app की सहायता से जल्दी फोल्लोवेर बढ़ाना , गन्दी और nudity वाली पोस्ट न करे , कोई आपत्तिजनक पोस्ट न करे , किसी विशेष धर्म या जातिगत गन्दी टिपण्णी या पोस्ट करने से दूर रहे , यूजरनाम बार बार चेंज न करे और अकाउंट को प्राइवेट न रखे।

ऊपर बताये गए सिंपल और साधारण से टिप्स एंड ट्रिक्स सच में बहुत असरदार है उनके साथ जाये और ईमानदारी से काम करे।

मुझे पूरा विश्वास है कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये 2022 – New & Best Tricks इन टिप्स एंड ट्रिक्स से इंस्टाग्राम पर आपके फोल्लोवेर जल्दी बढ़ जायेगे और आप वापस आएंगे यहाँ हमें थैंक्स कहने के लिए।

 

Leave a Comment