Earn Money from Affiliate Marketing

Affiliate marketing क्या है? ये जानना हर एक बाइनर्स के लिए बहुत ही आवश्यक है। और यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग की शुरूआत करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है और ये कैसे काम करता है इसके बारे में अच्छी जानकारी होनी चाइए तभी आप बहुत ही आसानी से घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करके ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं ।

इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और आप इससे केसे पैसे कमा सकते है तो चलिए शुरू करते है ।

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate marketing ऑनलाइन मार्केटिंग का एक प्रोसेस है। जिस पर किसी को कोई भी ब्रैंड की एफिलिएट पार्टनरशिप लेकर उनके प्रोडक्ट खरीदने की सलाह देता है और जब कोई आपकी सलाह या लिंक पर से कुछ खरीदता  है तो आपको उसकी कमीशन मिलती है, इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहां जाता है।

यदि सरल भाषा मे कहे तो Affiliate Marketing की मीनिंग, जब आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को आनलाइन बेचने के लिए जो भी Strategy का इस्तेमाल करते है तो  उसे आप affiliated marketing कहते है ।

इसमे आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता है। जैसे, कपड़ो में ज्यादा और Mobile & Electronics में कम कमीशन मिलता है।

 

Affiliate Marketing कैसे काम करता है?

जब भी कोई कंपनी या आर्जेनाइजेशन अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट या ऑनलाइन सेल बढ़ाना चाहे तो उनका Affiliate प्रोग्राम शुरू करता है ।

जब कोई पब्लिशर जैसे की आप और मैं उस affiliate प्रोग्राम पर ज्वॉइन करेंगे तो वो हमे Affiliate Link, बैनर देते  है। जिसे हमे अलग अलग तरीको से प्रमोट करना होगा।

Affiliate marketing में आपको एक Unique URL मिलता है। जिसके जरिये आपकी सेल को ट्रैक किया जाता है।

 

सबसे अच्छी एफिलिएट साइट कोन सी है ?

ऐसे बहुत से Affiliate marketing sites है जहाँ पर आप ज्वाइन करके affiliate marketing शुरू कर सकते है ।

ये कुछ बेस्ट Affiliate marketing कंपनी जोकि निम्नलिखित है :–

  • Flipkart Affiliate
  • Snapdeal Affiliate
  • ClickBank
  • Commission Junction
  • eBay Affiliate

 

Affiliate marketing पर Join कैसे करे ?

Affiliate marketing प्रोग्राम को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है। बस कुछ जानकारी भरने के बाद आप इनपर sign up कर सकते है ।

अधिकतर affiliate marketing प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी को भरना होगा है ।

  • Name
  • E-mail ID
  • Mobile Number
  • Address
  • PAN card details
  • Blog/Website
  • Payment Details

इन सभी जानकारी को भर देंगे तो कंपनी आपके द्वारा दी गई जानकारी को पुष्टि करेगी और verify करने के बाद आपको एक Unique URL और dashboard देगी है। जिस पर आप अपनी affiliate link को track कर पाएंगे ।

 

Affiliate Marketing Terms

Affiliate Marketing क्या है और यह कैसे काम करता है यह तो आपको पता चल गया होगा।

तो चलिए अब affiliate marketing के कुछ महत्वपूर्ण Terms के बारे में भी समझ लेते है।

  • Affiliates: आप और मेरे जैसे पब्लिशर जो affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करके अपनी किसी भी ब्लॉग या सोशल मीडिया से कोई भी प्रोडक्ट को प्रमोट करते है तो उसे एफिलिएट कहा जाता है।
  • Affiliate Marketplace: इंटरनेट पर बहुत से एफिलिएट मार्केट प्लेसेस है जैसे, Clickbank, CJ, Shareasale, ये अलग अलग निचेस के programs के लिए central डाटा बेस का काम करते है।
  • Affiliate Software: ये सॉफ्टवेयर कंपनी अपने प्रोडक्ट की affiliate प्रोग्राम को बनाने  के लिए प्रयोग करता है।
  • Payment Mode: लगभग सभी affiliate program का अलग अलग payment mode होता है। जैसे Cheque, wire transfer, PayPal इत्यादि ।
  • Affiliate Link: ये Special tracking लिंक होता है। जो affiliate प्रोग्राम आपके प्रमोशन प्रोसेस को ट्रैक करता है।
  • Affiliate ID: ये Affiliate link की तरह ही होता है । बहुत सारे affiliate प्रोग्राम आपको एक unique ID offer कराते है । जिसे आप किसी भी पेज पर जोड़ सकते है।
  • Affiliate Manager: पब्लिशर को ज्यादा affiliate earning करने में मदत करात है Affiliate Manager । ये पब्लिशर को Affiliate marketing tips , Optimization tips प्रदान करते है।
  • Commission Percentage: ये आपकी हर सेल का कमीशन पर्सेंटेज होता है।
  • Link Clocking : अधिकतर affiliate tracking link ugly होते है। आप ऐसे लिंक को लिंक clocking के जरिये शॉर्ट कर सकते है ।
  • Custom Coupons: बहुत सारे प्रोग्राम affiliates को कस्टम कूपनस क्रिएट करने को allow करता है। और कस्टम कूपन से आप Affiliate प्रोडक्ट की सेल्स इंक्रीज कर सकते है।

 

Affiliate Marketing Program से पैसे कैसे कमाए ?

Affiliate Marketing प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate marketing कैसे करे इस बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेना होगी क्योंकि Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। और इसपर आपको 3 तरह से पैसे मिलता है। जोकि निम्नलिखित है :–

 

  • CPM (Cost per Impression) : इसमे आपको 1000 impression में कुछ कमीशन मिलता है।
  • CPS(Cost Per Sell) : इसपर आप जितना प्रोडक्ट बेचोगे उसके प्रतिशतता के हिसाब से पैसे मिलेगा।
  • CPC(Cost Per Click) : आपकी affiliate के लिंक , बैनर , टैक्ट पर जितने क्लिक होते है उसके भी कुछ राशि आपको मिल जाते है ।

 

Affiliate Marketing से Payment कैसे मिलता है ?

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Affiliate Marketing कैसे शुरू करना चाहिए तो चलिए अब जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग से आपको पैसे कैसे मिलता है।

लगभग सभी affiliate प्रोग्राम का पेमेंट मैथड अलग अलग होता है। परंतु अधिकतर affiliate प्रोग्राम PayPal और Wire transfer को support करते है।

सभी कम्पनीका पेमेंट अमाउंट भी अलग अलग होता है, जैसे Amazon affiliate 2500 होने के बाद pay करता है। और Flipkart से अमाउंट निकालने के लिए आपकी affiliate की कमाई 5000 rupees होना चाहिए ।

 

Affiliate Marketing से कितना पैसा कमाया जा सकते है?

Affiliate Marketing बिज़नेस कमीशन का होता है। इसलिए ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप affiliate marketing बिजनेस से कितना पैसा कमाना चाहते है , और आप किस तरह के प्रोडक्ट प्रमोट करेंगे।

क्योंकि हर प्रोडक्ट की affiliate कमीशन रेट अलग अलग होता है। और यदि आप कठिन परिश्रम करेंगे तो इसे आप लाखो कमा सकते है ।

 

Affiliate Marketing Harmful और Illegal है?

ऐसा बात नही है ये ना तो harmful है और ना ही illegal है इसमे शिर्फ़ direct link की जगह किसी particular लिंक इस्तेमाल किया जाता है।

 

Leave a Comment