सोनू – रमेश ने बचाई लोगो की जान

हिमाचल में छोटा सा गाँव था उस गाँव का रास्ता दो पहाड़ो से बीच में से हो कर गुजरता था एक दिन की बात है सोनू अपने स्कूल से वापिस आ रहा था की उसने देखा एक बड़ा सा पत्थर सडक के बीचो – बीच गिरा हुआ था |

वह देखकर सोचने लगा – “यदि कोई गाड़ी इस से टकरा गई तो अनर्थ हो जाएगा | पर में इसे कैसे साइड करू | वह कोशिश करने लगा, परन्तु वह कर न सका क्योकि पत्थर बहुत भारी था वह इधर – उधर देखने लगा और उसे दूर से आता अपना दोस्त रमेश दिखा | उसने रमेश को आवाज दी और बुला लिया |

भाई रमेश, यह पत्थर सडक के बीच में पड़ा है और बहुत भारी भी है | में अकेला इसे नहीं हटा पा रहा हु | क्या तुम मेरी मदद करोगे इसे हटाने में | यह भलाई का काम है और अगर हमने ऐसा नहीं किया तो अनर्थ हो जाएगा और दोनों बच्चे मिलकर उस पत्थर को हटाने लगे |

इतने में ही वहा एक गाड़ी आ गई | उसने इन बच्चो को देखा और बोला, “तुम भले बच्चे हो और तुम ने बहुत मुशिकलो से इतने बड़े पत्थर को हटा दिया | तुम दोनों के इस काम ने बहुत लोगो को जान बचाई है | यह कहकर उसने जेब से कुछ रूपये निकाले और बच्चो को देने चाहे |

यह देखकर सोनू बोला, “नहीं सेठ, हम यह रुपे नहीं ले सकते क्योकि यह तो भले का काम है और भला करना तो सभी का कर्तव्य है |”

Leave a Comment