शिवाजी गणेशन जीवनी (Sivaji Ganesan Biography)

हमारे देश में जब भी मेथड एक्टिंग का बात होता है तो शिवाजी गणेशन का नाम उन एक्टर्स के लिस्ट में लिया जाता है । शिवाजी गणेशन ने अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग और अनूठी पहचान बना ली थी । उनकी एक्टिंग के बदौलत ही उन्होंने नाम कमाया और इसके चलते ही गूगल ने भी अपने डूडल में उन्हें स्थान दे दिया और अपना डूडल शिवाजी गणेशन को समर्पित कर दिया ।

शिवाजी गणेशन देश के सबसे प्रभावशाली एक्टरो में से एक माने जाते थे । आज के इस पोस्ट में हम शिवाजी गणेशन कौन थे शिवाजी गणेशन का एक्टिंग की दुनिया में क्या योगदान था आदि के बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते हैं शिवाजी गणेशन के जीवनी परिचय के बारे में ।

शिवाजी गणेशन कोन थे ? 

जैसा कि हम आपको पहले ही ये बता चुके है कि शिवाजी गणेशन एक इंडियन मेथड एक्टर थे और उनका नाम भारत देश के सबसे प्रभावशाली एक्टरो में गिना जाता है । उन्हें एक्टिंग करने का ऐसा शौक था कि इसके लिए उन्होंने बहुत कम उम्र में अपने घर को छोड़ दिया था । एक्टिंग के दुनिया में उनके योगदान के करण उन्हे दादा साहब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है ।

शिवाजी गणेशन की बायोग्राफी (Sivaji Ganesan  Biography)

मेथड एक्टिंग के दुनिया में नाम बनाने वाले शिवाजी गणेशन का जन्म 1 अक्टूबर 1928 के दिन हुआ था । भारत के तमिलनाडु राज्य के दक्षिणपूर्वी राज्य के विल्लुपुरम में जन्मे शिवाजी गणेशन ने बचपन से ही एक्टिंग में अपना करियर बनाने का सपना देख लिया था ।

यही कारण है कि उन्होंने 7 साल की अवस्था में ही अपने घर को छोड़ दिया और एक थिएटर ग्रुप को ज्वाइन कर लिया ।  यहाँ शामिल होने के पश्चात शिवाजी गणेशन ने कई भूमिकाओं में अपना अभिनय करना शुरू कर दिया । इसी बीच उन्होंने बच्चों और महिलाओं के किरदार निभाने भी शुरू कर दिए ।

1945 में दिसम्बर को जब वो राजा शिवाजी के नाटकीय चित्रण में अभिनय कर रहे थे तब उन्होंने अपने नाम के आगे शिवाजी को भी जोड़ लिया और इस नाटक के पश्चात से ही उन्हें शिवाजी के नाम से ही पहचाना जाने लगा । शिवाजी गणेशन इस समय तक अभिनय की दुनिया में अपना नाम बना चुके थे ।

शिवाजी गणेशन ने अपने फिल्मी कैरियर साल 1952 में फिल्म ‘पराशक्ति’ से शुरू किया । इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहना मिली और इसके पश्चात उन्हें कई और फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाने का मौका प्राप्त हुआ । उन्होंने 300 से भी ज्यादा तमिल फिल्मो में अभिनय किया है ।

शिवाजी गणेशन को उनकी साफ़ आवाज, स्पष्ट संवाद और उत्कृष्ट अभिनय कौशल के लिए जाना जाता था । उन्होने अपने प्रदर्शन के बदौलत से ही इंटरनेशनल स्तर पर अपनी पहचान बनाई ।  उन्होंने एक फिल्म ‘पसमालर’ में काम किया जोकि साल 1961 में रिलीज हुआ था । यह फिल्म शिवाजी गणेशन की सबसे फेमस फिल्मों में से एक है ।

शिवाजी गणेशन की 100वी फिल्म को साल 1964 में प्रसारित किया गया । और इस फिल्म में 9 अलग-अलग भूमिकाएं निभाई गई थी । इस फिल्म से उन्होंने खुद को साबित तो किया ही, साथ ही साथ उनका हर किरदार भी लोगों के दिल में घर बना लिया था , साल 1960 में उन्हें फिल्म ‘वीरपांडिया कट्टाबोम्मन’ के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला था और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय कलाकार थे।

फ़्रांस के द्वारा शिवाजी गणेशन को साल 1995 में उनके सर्वोच्च सम्मान “Cavalies Of The National Award Of The Legion Of Owner” से सम्मानित किया गया । जिसके 2 साल बाद यानि की साल 1997 में भारत सरकार ने शिवाजी गणेशन को सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार “दादा साहब फाल्के पुरस्कार” से भी सम्मानित कर दिया ।

शिवाजी गणेशन ने राजनीति में भी अपना हाथ अजमाया था उन्होने साल 1955 तक द्रविड़ आंदोलन की राजनीति में रहने के बाद साल 1961 में कांग्रेस से जुड़ गए । इसके पश्चात साल 1982 में उन्हें संसद के ऊपरी सदन का सदस्य भी बनाया गया परंतु कुछ मतभेदों के कारण उन्होंने साल 1987 में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और नई पार्टी ‘तमिल प्रोग्रेसिव फ्रंट’ की स्थापना की । परंतु इसमें कुछ अधिक हासिल नहीं होने के कारण उन्होंने राजनीति से अपने हाथ की खींच लिया।

शिवाजी के बारे में एक खास बात है वो ये है की जब मिस्र के राष्ट्रपति कमल अब्देल नासिर ने भारत यात्रा की थी तब शिवाजी गणेशन एकमात्र ऐसे व्यक्ती थे जिन्हें भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उनसे मिलने का अनुमति दिया ।

शिवाजी गणेशन की कुछ सुपरहिट फिल्में

वैसे तो शिवाजी गणेशन ने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं परंतु उनमें से उनकी कुछ ऐसी फिल्में है जोकि भारत में सुपर हिट साबित हुआ था तो चलिए उन फिल्मों के नाम मैं आपको नीचे बता देता हूं :–

  • थेवर मगन 1992
  • द फ्लावर ऑफ लव 1961
  • वीरापांडिया कट्टाबोम्मन 1959
  • पुठिया परवाई 1964
  • मिथुन मारियाथई 1985
  • वियतनाम विडू 1970
  • सिवनंधा मन 1959
  • गड़ना ओली 1972
  • राजा राजा चोलन 1973

 

शिवाजी गणेशन का परिवार

  • शिवाजी गणेशन के पिता जी का नाम चित्रया मोनराय था ।
  • शिवाजी गणेशन के माता जी का नाम राजमणि अम्बाल था ।
  • शिवाजी गणेशन के अर्धांगिनी (पत्नी) का नाम कमला गणेशन है ।
  • शिवाजी गणेशन के बेटी का नाम शांति और थेनमोझी है ।
  • शिवाजी गणेशन के बड़े बेटे का नाम राजकुमार और छोटे बेटे का नाम प्रभु है ।

 

शिवाजी गणेशन का निधन 

लॉस एंजिल्स टाइम्स के द्वारा “दक्षिण भारत के फिल्म उद्योग के मार्लन ब्रैंडो” के रूप में शिवाजी गणेशन को वर्णित किया गया । शिवाजी गणेशन का निधन 21 जुलाई 2001 को 72 साल की अवस्था में हुआ ।

FAQ

  • शिवाजी गणेशन कौन थे ?

शिवाजी गणेशन तमिल भारतीय एक्टर और एक राजनीतिज्ञ थे ।

  • शिवाजी गणेशन की मृत्यु कैसे हुई?

शिवाजी गणेशन की मृत्यु चेन्नई के एक अस्पताल में सांसरुकने के करण हुई ।

  • शिवाजी गणेशन का पूरा नाम क्या है ?

शिवाजी गणेशन का पूरा और असली नाम विल्लुपुरम चित्रया मोनराय गणेश मूर्ति है ।

Leave a Comment