Table of Contents
Filmyzilla क्या है
सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में फिल्मों के दिवाने पाये जाते हैं पर पैसे खर्च करके कौन फिल्म देखना चाहता है ? हमें Free में मिलने वाली हर चीज बहुत पसंद है । इसी तरह ये फिल्मों के दिवाने भी Free मे फिल्म देखना चाहते हैं, और Latest Released Hollywood, Bollywood Films Free में देखने को मिल जाएं तो बात ही क्या है । तो आज हम आपको एक ऐसी Website के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपकी ये तमन्ना पूरी होगी।
Filmyzilla एक public torrent website है जो Bollywood और Hollywood की pirated movies आपको online Available कराता है । यहां आपको भारत की लगभग सभी भाषाओं की फिल्में (हिन्दी में Dubbed) और Hollywood हिन्दी में Dubbed फिल्मों के लिंक मिलेंगे । और तो और यहां आप प्रसिद्ध Web Series , TV Serials , Hollywood TV shows भी Download कर सकते हैं। यहां नई रिलीज हुई फिल्मों के HD Quality में Videos मिल जाएगे । Copyright Issues के कारण इनका Domain Address बदलता रहता है । यह Website Songs Download करने की भी सुविधा देती है यही कारण है कि यह आम लोगों में बहुत ही ज्यादा प्रचिलित है । यहां आपको Action, Thriller, Comedy, Drama, and Romance हर categories की फिल्में मिलेंगी वो भी बिल्कुल मुफ्त ।
Formats of movies Available On Filmyzilla
यहां आपको कई Formats और साइज की फिल्में मिलेंगी । जैसे
o 1080p Full HD Movies
o 720p HD Movies
o 408p HD Movies
o Mp4 Movies
o MKV Movies
वर्ष 2011 में शुरु की गयी इस website पर आज 2 million से भी ज्यादा visitors हर रोज Visit करते हैं। । आजकल तो streaming of movies सुविधा के कारण दर्शक बिना डाउनलोड किये सीधे Movie Play कर सकते हैं।
Filmyzilla की एक बुरी बात यह है कि यहां Pirated फिल्में मिलती हैं यानी बिना Owner की Permission के उनकी फिल्में Upload की जाती हैं जिससे फिल्म Industry को बहुत नुकसान होता है । और यह Illegal है ऐसे लोग पकड़े जाने पर Jail जा सकते हैं और तीस साल तक की सजा हो सकती है
Government ने इसे कई बार Block किया पर हर बार नये URL के साथ यह फिर शुरू हो गयी । इसे पूरी दुनिया में block किया गया है जिसके कारण Google Searches पर यह नहीं मिलती । लोग आपस में इसके लिंक Share करते हैं या Telegram के जरिये इससे जुड़ जाते हैं। फिल्मों के दिवाने इसे कहीं से भी ढूंढ निकालते हैं।
Filmyzilla पर फिल्में कैसे Download करें
• सबसे पहले Filmyzilla वेबसाइट पर जाइये । Home Page पर आपको Latest released Films के Link मिलेंगे और एक Search Button भी मिलेगा । अगर आप अपनी मनपसंद फिल्म ढूंढना चाहें तो Search Box में फिल्म का नाम Type कीजिए और Enter दबाइये या Search Button click कीजिए ।
• इसके बाद आपको चुनना है कि आप online फिल्म देखना चाहते हैं या download करके रखना चाहते हैं ।
• अगर आप download पर Click करते हैं तो आप Download Page पर जाएंगे जहां Size और Format चुनिये।
• जो Size और Format आप चुनते हैं उसी Size और Format की फिल्म आपके फोन पर Download हो जाती हैं।
Filmyzilla से फिल्में Download करने के नुकसान
• Filmyzilla अपनी कमाई करने के लिए कुछ Advertising Companies के Link share करता है जो Safe नहीं होते । इनमें Virus और Malwares हो सकते हैं । इनपर Click मत कीजिए या इनपर भरोसा करके अपने Bank Account की Detail मत डालिए ।
• यहां Pirated फिल्मों के link होते हैं जिसे Upload या Download करना दोनों अपराध है । इसलिए या कानूनी रुप से अवैध तरीका है फिल्म देखने का ।
• कोई malware या virus इसके जरिये आपके Phone या Computer में घुसकर आपका Data Access कर सकता है या उसे Damage कर सकता है ।
Filmyzilla से फिल्में Download करने के फायदे
• यहां से फिल्में Download करने का फायदा यही है कि यहां Free में फिल्में मिल जाती हैं ।
• यहां दुनिया भर की विभिन्न भाषाओं और भारत की कई भाषाओं की फिल्में मिल जाती हैं जो हिन्दी में Dubbed होती हैं ।
• यहां आपको अनेक TV Shows, Web Series, Songs के link मिलेंगे जो अन्य भाषाओं के साथ साथ हिन्दी में भी उपलब्ध होते हैं।
• यहां आपको एक ही Website पर कई तरह के Entertaining Videos मिल जाते हैं।
• अगर आप किसी अतिरिक्त Link को नहीं Click करते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा Platform हैं जहां आप अपने मनपसंद Content Download कर सकते हैं।
• यहां Low Quality से लेकर High Quality HD तक की Category में फिल्में मिलती हैं । तो आप अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार फिल्में Download कर सकते हैं।
• यहां आपको बहुत अधिक Quantity में Content Available हैं ।
Filmy Zilla एक torrent website है जो नई फिल्मों के Pirated संस्करणों को उनकी मूल रिलीज़ तारीख से पहले लीक कर देती है। इसके अलावा, उपयोगकर्ता पुरानी फिल्में भी वेबसाइट पर पा सकते हैं।
भारत में फिल्म Piracy एक Illegal Activity और दंडनीय अपराध है। इसलिए, ऐसी Websites use करने वाले किसी भी व्यक्ति को भारी जुर्माना देना होगा या जेल भी जाना होगा। Filmyzilla के मालिक के बारे मे जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन भारत सरकार ऐसे लोगों को पकड़ कर जेल में डाल सकती है जो Piracy को बढ़ावा देते हैं। यह सरासर Copyright कानूनों का उलंघन है । फिल्में हमेशा Cinema hall में ही देखने जाएं । अनेक Paid Websites हैं जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं वहां से आप Movies Download कर सकते हैं जैसे Amazon Prime, Netflix इत्यादि।
दोस्तों इस article में हमने बताया कि Filmyzilla क्या है Filmyzilla से Movie कैसे Download करते हैं? क्या Filmy zilla से मूवी Download करना सही है या नहीं? आशा है आपको इस Website से संबन्धित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे । अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ FACEBOOK, WATSAPP और TELEGRAM पर शेयर करें ताकि वो भी इसके विषय में जान सकें और सावधान हो जाएं । हम ऐसी Pirated Content उपलब्ध कराने वाली Website से फिल्में download करने की सलाह नहीं देंगे । हमारी Website Visit करने और यह Article पढ़ने के लिए धन्यवाद ।