Meftal Spas मेफ्टाल स्पास के टेबलेट लेने के लाभ और सावधानियों के बारे में जाने

आज के दौर में हर कोई बड़ी एवं छोटी बीमारियों से गुजर रहा है। हर दूसरे शख्स को बड़ी एवं छोटी बीमारियां हुई ही पड़ी है। बड़ी बीमारियों वाले लोग अक्सर अस्पताल में इलाज करवा कर दवाइयां ले रहे हैं एवं छोटी बीमारियों वाले लोग अक्सर डॉक्टर से कंसल्ट कर के घर में रहकर दवाइयों से इलाज कर रहे हैं ।

किसी को सिर दर्द, हैजा,चेचक, पैर दर्द,जोड़ों में दर्द, सूजन पेट में दर्द तो किसी को अन्य बीमारियां हो रही है। अक्सर लोगों को देखा जाता है कि लोग पेट दर्द की बीमारियों से गुजर रहे हैं। और पेट दर्द की बीमारियां अक्सर महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है।

तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में पेट दर्द से ही जुड़ी एक ऐसी दवा के बारे में जानकारी लाए हैं।

जिसके बारे में जानकर आप भी इस दवा के फायदा उठा पाएंगे एवं इसके नुकसान के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। उसके इस्तेमाल एवं नुकसान को जान पाएंगे। तो आइए हमारे आर्टिकल के साथ जुड़कर सभी जानकारियों का भरपूर फायदा उठाएं।

दरअसल इस दवा का नाम (meftal-spas) मेफ्टाल-स्पास है

Meftal Spas (मेफ्टाल-स्पास) क्या है ?

मेफ्टाल स्पास एक प्रकार का एंटीस्पास्मोडिक टेबलेट है। जो आंतों से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए प्रयोग में लाया जाता है।मेफ्टाल स्पास टेबलेट दो दवाओं का मिश्रण है। जो कि डायसाइक्लोमाइन और मेफिनैमिक एसिड है। महिलाएं मासिक धर्म के दर्द से पूरी तरह राहत पाने के लिए भी इसका प्रयोग करती है।

यह टेबलेट आंत और पेट की मांसपेशियों में दर्द से राहत दिलाता है। साथ ही साथ यह पेट में होने वाली ऐठन के लक्षणों को भी पूरी तरह खत्म कर देता है। मेफ्टाल स्पास भारी रक्त के स्राव, बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, संवेदनशील, आंत संरक्षण अन्य तरह की परिस्थितियों में भी यह मददगार साबित होता है।

मेफ्टाल स्पास (Meftal Spas) की कीमत:-

मेफ्टाल स्पास की कीमत 34.5 रुपए हैं।

मेफ्टाल स्पास (Meftal Spas) के लाभ:-

मेफ्टाल स्पास टेबलेट का इस्तेमाल कई तरह के दर्द से राहत के लिए किया जाता है।

मासिक धर्म ऐंठन पेट के निचले हिस्से में होने वाला दर्द है। कई महिलाओं को मासिक धर्म से पहले या उस के दौरान ऐंठन होती है एवं बहुत ज्यादा दर्द होता है। यह दवा ऐठन एवं पेट दर्द से राहत दिलाने में बहुत ज्यादा मददगार होती है।
मासिक धर्म के दौरान भारी रक्त स्त्राव, हर महिला को अलग-अलग मासिक धर्म का अनुभव होता है। कुछ महिलाओं को बहुत अधिक रक्त स्राव होती है जबकि अन्य को मामूली रक्तस्राव एवं ऐठन होता है।

गर्भाशय की दिवार की मोटाई रक्त स्त्राव का मुख्य निर्धारण होता है। यह दवा मासिक धर्म चक्र की दौरान अत्यधिक रक्त हानि को भी नियंत्रित करने में मददगार होता है।

मेफ्टाल स्पास को एनालॉजिस्टिक दर्द जैसी गठिया संधिसोथ, सिर दर्द, दांत में दर्द, मायलगिया आदि की रूप में उपयोग किया जाता है।

मेफ्टाल स्पास  (Meftal Spas) का उपयोग कैसे करें?

इस दवा का उपयोग आप बिना डॉक्टर के देखरेख एवं उनका बिना सलाह लिए भी कर सकते हैं। हालांकि ग्लूकोमा, बढ़े हुए प्रोस्टेट, हाई ब्लड प्रेशर, मायस्थेनिया, ग्रेविस ,लीवर, किडनी , हार्ट या थायराइड जैसी पीड़ित रोगियों को मेफ्टाल स्पास का उपयोग करने से पूर्व एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए ।इसके अलावा 6 महीने से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी इसका उपयोग कतई नहीं करना चाहिए ।

मेफ्टाल स्पास टेबलेट लेते वक्त कुछ सावधानियां:-

अगर आप मेफ्टाल स्पास टेबलेट का इस्तेमाल सीधे काउंटर से कर रहे हैं अथवा बिना डॉक्टर के सलाह लिए आप डायरेक्ट चिकित्सक से ले रहे हैं, दवा तो इस दवा को लेने से पहले उसके पैकेज पर लिखे सभी निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लेवें। अगर कोई भी प्रश्न है तो आप अपने फार्मासिस्ट एवं इंटरनेट के जरिए सभी जानकारियां हासिल जरूर करें।

∆  अगर आप प्रेग्नेंट है या प्रेग्नेंट होने की योजना बना रही हैं या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

∆  अगर आपको मेफ्टाल स्पास से एलर्जी है तो इस दवा का सेवन कतई ना करें।

∆ उम्र में छोटे लोगों को सामान्य खुराक से कम की आवश्यकता हो सकती है। डॉक्टर के बताए गए निर्देशों का ही पालन करें।

मेफटाल स्पास के साथ कौन सी दवा का सेवन नहीं किया जा सकता:-

अगर आप किसी भी तरह की दवा का सेवन करते हैं, तो उसके साथ मेफटाल स्पास इस्तेमाल करने से पूर्व यह जरूर ही जान ले कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के साथ उल्टा असर भी कर सकता है। बिना डॉक्टर के सलाह लिए इसका सेवन ना करें।

पेट के अल्सर के मरीजों या जिनके मलाशय के पास सूजन है उन्हें इसका इस्तेमाल डॉक्टर के सलाह के पूर्व कतई नहीं करना चाहिए और भी कुछ निम्न प्रकार की बीमारियां शामिल हैं:-

* अस्थमा एलर्जी होने पर।
* प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ।
*हाई ब्लड प्रेशर ।
*खून के थक्के होने की परेशानियां।
* नैरोप्रोसेन और इबुप्रोफेन से एलर्जी होने पर
* किडनी एवं लिवर से जुड़ी बीमारियां।

मेफ्टाल स्पास के नुकसान:-

मेफटाल स्पास की जहां बहुत से फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी है। अगर आपको निम्न में से किसी भी तरह की लक्षण नजर आए तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें:-

∆ उल्टी आना ।
∆ पेट का अल्सर ।
∆ देखने में परेशानी।
∆ रोज के मुताबिक कम यूरिन पास होना।
∆ गंभीर बेचैनी होना।
∆ तेज या असमान ढंग से धड़कन चलना।
∆ कमजोरी एवं कपकपी एवं नींद की समस्या होना।

निष्कर्ष(conclusion):-

आज हमने आपको इस आर्टिकल में मेफ्टाल स्पास से संबंधित संपूर्ण जानकारियां प्राप्त कराई है। हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको मेफ्टाल स्पास  की संपूर्ण जानकारी तो प्राप्त हो ही गई होगी।

आज के दौर में सिर दर्द, जोड़ो एवं शरीर की दर्द से छुटकारा प्राप्त करने के लिए लोग किस तरह से मेफ्टाल स्पास का प्रयोग करते हैं एवं किस तरह से इसका उपयोग करना चाहिए।

उससे जुड़ी सभी जानकारियां हमने उपरोक्त अपने आर्टिकल में बता दिया है ।आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही सहायक पूर्ण एवं सुविधाजनक होगा।

Leave a Comment