Table of Contents
आज हम बात करेंगे साउथ की फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के जीवनी के बारे में । रश्मिका मंदाना देश के उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती है जो अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना लेते है । देश-दुनिया में रश्मिका मंदाना के करोड़ो से भी ज्यादा चाहने वाले है । खास बात तो ये है कि रश्मिका मंदाना भले ही दक्षिण भारत की फिल्मों में काम करती है परंतु उनके फैन भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी है । रश्मिका मंदाना के प्रति उनके फैंस की दीवानगी ऐसी है कि वह रश्मिका मंदाना को ‘नेशनल क्रश’ भी कहते है ।
रश्मिका मंदाना बहुत ही कम टाईम में टॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब एंट्री लेने वाली अभिनेत्री बन गई है । तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम जानते है कि रश्मिका मंदाना कौन है ?
रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु स्थान पर एक मध्यम परिवार में हुआ था । रश्मिका मंदाना के परिवार के बारे में बात करें तो हम आपको बता दे कि रश्मिका मंदाना के पिता का नाम मदर मंदाना है और रश्मिका मंदाना की माता का नाम सुमन मंदाना है । रश्मिका मंदाना वर्तमान में 26 साल की है ।
रश्मिका मंदाना ने अपनी स्कूल की शिक्षा कूर्ग पब्लिक स्कूल से किया है । इसके बाद रश्मिका मंदाना ने रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में अपना एडमिशन ले लिया । रश्मिका मंदाना ने पत्रकारिता, इंग्लिश और साइकोलॉजी विषयो से स्नातक की डिग्री को प्राप्त किया ।
पढाई के साथ-साथ रश्मिका मंदाना को बचपन से ही फिल्मों का काफी ज्यादा शौक था , वह टीवी पर फ़िल्मी सितारों को अभिनय करते हुए देखती रहती थी । अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए रश्मिका मंदाना ने साल 2012 में मॉडलिंग की दुनिया में अपना शुभारंभ कर दिया ।
साल 2014 में रश्मिका मंदाना ने Clean and Clear Times Fresh Face of the India प्रतियोगिता में भाग लेकर उसमे प्रथम पुरुस्कार को प्राप्त किया । इसके बाद रश्मिका मंदाना को क्लीन एंड क्लीन ब्रांड का , ब्रांड अम्बेसडर भी बना दिया गया ।
रश्मिका मंदाना को मॉडलिंग की दुनिया में काफी ज्यादा शौहरत प्राप्त हुई । यही कारण है कि फिल्म निर्माताओं की नजर रश्मिका मंदाना पर पड़ी । इसका लाभ उन्हें शीघ्र मिला । साल 2016 में रश्मिका मंदाना लगभग 19 साल की थी तभी उन्होंने साउथ की फिल्म ‘किरिक पार्टी’ का ऑफर मिला । इस फिल्म में रश्मिका मंदाना को मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने का मौका प्राप्त हुआ ।
रश्मिका मंदाना की पहली फिल्म ही लोगो को खूब पसंद आई और इस फिल्म ने लगभग 50 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस किया । ये फिल्म उस समय साउथ का सबसे ज्यादा कमाने वाला फिल्म बन गया था , क्योंकि फिल्म की लागत लगभग 4 करोड़ रुपए ही थी परंतु फिल्म में रश्मिका मंदाना के अभिनय को लोगो ने खूब पसंद किया ।
रश्मिका मंदाना के लिए साल 2018 बहुत ही शानदार था क्योंकि इस वर्ष उनकी फिल्म ‘गीता गोविंदम’ रिलीज हुई थी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के अपोजिट हीरो विजय देवरकोंडा ने काम किया था लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत में बना ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आया और लोगो ने इस फिल्म पर जम कर अपना प्यार बरसाया ।
इस फिल्म ने 130 करोड़ की कमाई की । कई सिनेमाघरों में तो ये फिल्म 100 दिनों तक चलता रहा । इस फिल्म के कारण रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता काफी बढ़ गई । रश्मिका मंदाना ने इसके बाद कई ओर फिल्मों में काम किया । आज भी उनके फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते है ।
रश्मिका मंदाना टॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड में भी पसंद की जाती है । यही कारण है कि वे अब बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा बनने जा रही है । रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ का हिस्सा बनेगी साथ ही कई और फिल्मों में भी ये नजर आने वाली है ।
रश्मिका मंदाना ने अपनी पहली फिल्म ‘किरीक पार्टी’ में काम करने के साथ ही अपने सह-कलाकार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था । रश्मिका मंदाना और रक्षित शेट्टी ने अपने रिश्ते को आगे बढाने का फैसला कर लिया था और 3 जुलाई 2017 को विराजपेट में एक निजी समारोह में दोनो ने सगाई कर ली । वैसे दोनों की सगाई , शादी में बदल नही पाई और इससे पहले की रक्षित और रश्मिका मंदाना के पति बनते साल 2018 में रश्मिका मंदाना की माँ ने सगाई तोड़ने की जानकारी मीडिया को दे दिया ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित रश्मिका मंदाना एक फिल्म के लिए एक महीने का 30 से 40 लाख रुपए लेती है । वह एक फिल्म के लिए एक से दो करोड़ रुपए तक चार्ज करती है । यदि रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति की बात करे तो हम आपको बता दे कि इनकी कुल संपत्ति लगभग 28 करोड़ रुपए है ।
रश्मिका मंदाना द्वारा की गई फिल्मों की सूची निम्नलिखित है :–
रश्मिका मंदाना हिन्दू धर्म को मानती है।
रश्मिका मंदाना के पिता का नाम मदन मंदाना है ।
रश्मिका मंदाना के हाथ पर “irreplaceable” लिखा हुआ है जिसका हिंदी में अर्थ है कभी न बदलने वाला ।
गरीब परिस्थितियों में जन्मा एक लड़का अपने संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ा। मेहनत और…
बेलागांव, एक शांत और हरियाली से भरा गाँव, जहाँ वक्त जैसे थमकर चलता था। उसी…
उत्तराखंड के चार धामों का यात्रा भारत के एक यात्रा का अनुभव है। धार्मिक महत्व…
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास अपना ध्यान रखने तक के…
कई बार जब खर्चा करने का समय आता है तो आपके पास उतना पैसा (Specific…
This website uses cookies.