Affiliate marketing क्या है? ये जानना हर एक बाइनर्स के लिए बहुत ही आवश्यक है। और यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग की शुरूआत करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है और ये कैसे काम करता है इसके बारे में अच्छी जानकारी होनी चाइए तभी आप बहुत ही आसानी से घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करके ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं ।
इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और आप इससे केसे पैसे कमा सकते है तो चलिए शुरू करते है ।
Table of Contents
Affiliate marketing ऑनलाइन मार्केटिंग का एक प्रोसेस है। जिस पर किसी को कोई भी ब्रैंड की एफिलिएट पार्टनरशिप लेकर उनके प्रोडक्ट खरीदने की सलाह देता है और जब कोई आपकी सलाह या लिंक पर से कुछ खरीदता है तो आपको उसकी कमीशन मिलती है, इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहां जाता है।
यदि सरल भाषा मे कहे तो Affiliate Marketing की मीनिंग, जब आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को आनलाइन बेचने के लिए जो भी Strategy का इस्तेमाल करते है तो उसे आप affiliated marketing कहते है ।
इसमे आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता है। जैसे, कपड़ो में ज्यादा और Mobile & Electronics में कम कमीशन मिलता है।
जब भी कोई कंपनी या आर्जेनाइजेशन अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट या ऑनलाइन सेल बढ़ाना चाहे तो उनका Affiliate प्रोग्राम शुरू करता है ।
जब कोई पब्लिशर जैसे की आप और मैं उस affiliate प्रोग्राम पर ज्वॉइन करेंगे तो वो हमे Affiliate Link, बैनर देते है। जिसे हमे अलग अलग तरीको से प्रमोट करना होगा।
Affiliate marketing में आपको एक Unique URL मिलता है। जिसके जरिये आपकी सेल को ट्रैक किया जाता है।
ऐसे बहुत से Affiliate marketing sites है जहाँ पर आप ज्वाइन करके affiliate marketing शुरू कर सकते है ।
ये कुछ बेस्ट Affiliate marketing कंपनी जोकि निम्नलिखित है :–
Affiliate marketing प्रोग्राम को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है। बस कुछ जानकारी भरने के बाद आप इनपर sign up कर सकते है ।
अधिकतर affiliate marketing प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी को भरना होगा है ।
इन सभी जानकारी को भर देंगे तो कंपनी आपके द्वारा दी गई जानकारी को पुष्टि करेगी और verify करने के बाद आपको एक Unique URL और dashboard देगी है। जिस पर आप अपनी affiliate link को track कर पाएंगे ।
Affiliate Marketing क्या है और यह कैसे काम करता है यह तो आपको पता चल गया होगा।
तो चलिए अब affiliate marketing के कुछ महत्वपूर्ण Terms के बारे में भी समझ लेते है।
Affiliate Marketing प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate marketing कैसे करे इस बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेना होगी क्योंकि Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। और इसपर आपको 3 तरह से पैसे मिलता है। जोकि निम्नलिखित है :–
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Affiliate Marketing कैसे शुरू करना चाहिए तो चलिए अब जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग से आपको पैसे कैसे मिलता है।
लगभग सभी affiliate प्रोग्राम का पेमेंट मैथड अलग अलग होता है। परंतु अधिकतर affiliate प्रोग्राम PayPal और Wire transfer को support करते है।
सभी कम्पनीका पेमेंट अमाउंट भी अलग अलग होता है, जैसे Amazon affiliate 2500 होने के बाद pay करता है। और Flipkart से अमाउंट निकालने के लिए आपकी affiliate की कमाई 5000 rupees होना चाहिए ।
Affiliate Marketing बिज़नेस कमीशन का होता है। इसलिए ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप affiliate marketing बिजनेस से कितना पैसा कमाना चाहते है , और आप किस तरह के प्रोडक्ट प्रमोट करेंगे।
क्योंकि हर प्रोडक्ट की affiliate कमीशन रेट अलग अलग होता है। और यदि आप कठिन परिश्रम करेंगे तो इसे आप लाखो कमा सकते है ।
ऐसा बात नही है ये ना तो harmful है और ना ही illegal है इसमे शिर्फ़ direct link की जगह किसी particular लिंक इस्तेमाल किया जाता है।
गरीब परिस्थितियों में जन्मा एक लड़का अपने संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ा। मेहनत और…
बेलागांव, एक शांत और हरियाली से भरा गाँव, जहाँ वक्त जैसे थमकर चलता था। उसी…
उत्तराखंड के चार धामों का यात्रा भारत के एक यात्रा का अनुभव है। धार्मिक महत्व…
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास अपना ध्यान रखने तक के…
कई बार जब खर्चा करने का समय आता है तो आपके पास उतना पैसा (Specific…
This website uses cookies.