रामू बड़े मजाकिया इन्सान थे | वो हर हलात में खुश रहते थे और अपने मजाकिए स्वभाव, हाजिरजवाबी और होशारियो से सबको हंसाते रहते थे |
एक बार की बात है | रामू के एक पड़ोसी के घर घर दावत थी | पड़ोसी खाना बनाने के कुछ बरतन रामू के घर से मांग कर ले गया | दुसरे दिन वह बरतन वापिस करने आया |
उन बरतनों में से एक बरतन ऐसा था जो रामू का नहीं था | रामू ने देखा तो पड़ोसी से कहा, “करे भाई, यह तो मेरा बरतन नहीं है |”
पड़ोसी ने कहा, “ रामू भाई, बात दरसल यह है की जब आपके बरतन मेरे यहाँ रहे तो उन्ही में से किसी ने यह बच्चा दिया है | अप आपने बरतनों का बच्चा है | इसलिए आपको लोटा दिया है |”
रामू ने कोई जवाब नहीं दिया | चुपचाप सारे बरतन ले कर रख लिए | कुछ दिनों बाद रामू के यहाँ दावत का मोका आया | उन्होंने अपने पड़ोसी से कुछ बरतन उधर लिए | लेकिन कई दिन बीत गए, रामू ने पड़ोसी के बरतन वापिस नहीं किए |
पड़ोसी ने काफी दिनों तक इंतजार किया | आख़िरकार एक दिन वह खुद रामू ने घर अपने बरतन लेने पहुच गया | रामू जैसे भूल ही गुए थे | बोले, “कहिए कैसे आना हुआ | “
पड़ोसी थोडा हेरान हुआ | वह बोला, “ भाई वो मेरे बरतन……|”
रामू ने बड़ी उदास आवाज में कहा, “भाई, मुझे बड़ा दुःख के साथ कहना पड़ रहा है की आपने बरतनों की मोत हो गई है | भला होनी को कोन टाल सकता है |”
यह सुनकर पड़ोसी का मुह खुला का खुला रह गया } बड़ी मुश्किल से उसके मुह से निकला, “ यह आप क्या कहे रहे है रामू सहाब ? बरतनों की मोत ? या नामुनकिन है |”
रामू ने आराम से कहा, अरे भाई जब बरतनों को बच्चा हो सकता है तो उनकी मोत को भला क्यों रोक सकता है | सब ऊपर वाले की मर्जी है भाई |
पड़ोसी कुछ नहीं बोला और चुप चाप वहा से चला गया |
गरीब परिस्थितियों में जन्मा एक लड़का अपने संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ा। मेहनत और…
बेलागांव, एक शांत और हरियाली से भरा गाँव, जहाँ वक्त जैसे थमकर चलता था। उसी…
उत्तराखंड के चार धामों का यात्रा भारत के एक यात्रा का अनुभव है। धार्मिक महत्व…
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास अपना ध्यान रखने तक के…
कई बार जब खर्चा करने का समय आता है तो आपके पास उतना पैसा (Specific…
This website uses cookies.