Hindi

बरतनों की मोत

रामू बड़े मजाकिया इन्सान थे | वो हर हलात में खुश रहते थे और अपने मजाकिए स्वभाव, हाजिरजवाबी और होशारियो से सबको हंसाते रहते थे |

एक बार की बात है | रामू के एक पड़ोसी के घर घर दावत थी | पड़ोसी खाना बनाने के कुछ बरतन रामू के घर से मांग कर ले गया | दुसरे दिन वह बरतन वापिस करने आया |

उन बरतनों में से एक बरतन ऐसा था जो रामू का नहीं था | रामू ने देखा तो पड़ोसी से कहा, “करे भाई, यह तो मेरा बरतन नहीं है |”

पड़ोसी ने कहा, “ रामू भाई, बात दरसल यह है की जब आपके बरतन मेरे यहाँ रहे तो उन्ही में से किसी ने यह बच्चा दिया है | अप आपने बरतनों का बच्चा है | इसलिए आपको लोटा दिया है |”

रामू ने कोई जवाब नहीं दिया | चुपचाप सारे बरतन ले कर रख लिए | कुछ दिनों बाद रामू के यहाँ दावत का मोका आया | उन्होंने अपने पड़ोसी से कुछ बरतन उधर लिए | लेकिन कई दिन बीत गए, रामू ने पड़ोसी के बरतन वापिस नहीं किए |

पड़ोसी ने काफी दिनों तक इंतजार किया | आख़िरकार एक दिन वह खुद रामू ने घर अपने बरतन लेने पहुच गया | रामू जैसे भूल ही गुए थे | बोले, “कहिए कैसे आना हुआ | “

पड़ोसी थोडा हेरान हुआ | वह बोला, “ भाई वो मेरे बरतन……|”

रामू ने बड़ी उदास आवाज में कहा, “भाई, मुझे बड़ा दुःख के साथ कहना पड़ रहा है की आपने बरतनों की मोत हो गई है | भला होनी को कोन टाल सकता है |”

यह सुनकर पड़ोसी का मुह खुला का खुला रह गया } बड़ी मुश्किल से उसके मुह से निकला, “ यह आप क्या कहे रहे है रामू सहाब ? बरतनों की मोत ? या नामुनकिन है |”

रामू ने आराम से कहा, अरे भाई जब बरतनों को बच्चा हो सकता है तो उनकी मोत को भला क्यों रोक सकता है | सब ऊपर वाले की मर्जी है भाई |

पड़ोसी कुछ नहीं बोला और चुप चाप वहा से चला गया |

admin

Recent Posts

होनहार गरीब लड़के की प्रेरणादायक कहानी: कठिनाइयों से सफलता तक का सफर

गरीब परिस्थितियों में जन्मा एक लड़का अपने संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ा। मेहनत और…

7 months ago

घड़ीवाला और समय की भूलभुलैया

बेलागांव, एक शांत और हरियाली से भरा गाँव, जहाँ वक्त जैसे थमकर चलता था। उसी…

8 months ago

उत्तराखंड के 4 धाम: जानिए इनके बारे में सब कुछ

उत्तराखंड के चार धामों का यात्रा भारत के एक यात्रा का अनुभव है। धार्मिक महत्व…

2 years ago

Uric Acid क्या है और इसके कारण और निवारण

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास अपना ध्यान रखने तक के…

2 years ago

क्रेडिट कार्ड (credit card ) क्या है? नए जमाने की मांग क्रेडिट कार्ड

कई बार जब खर्चा करने का समय आता है तो आपके पास उतना पैसा (Specific…

2 years ago

GST क्या है

GST का Full Form है  Goods And Services Tax जो भारत में किसी भी सामान…

2 years ago

This website uses cookies.