आज हर कोई नई Movie देखने का शौक़ीन होता ही है। किसी को तमिल मूवी पसंद होती है तो किसी को तेलगु। किसी को बॉलीवुड मूवी अच्छी लगती है तो किसी को हॉलीवुड। लेकिन ऐसे लोग भी होते है जिन्हें थिएटर में जाकर फिल्म देखना पसंद नहीं होता है या फिर समय की कमी होने के कारण वे थिएटर नहीं जा पाते हैं। तो ऐसे में वे लोग ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं जहां उन्हें नई मूवी आसानी से मिल जाती है।
आज के समय मे ऐसे कई सारे वेबसाइट मौजूद है जहां हम नई Movie को डाउनलोड कर सकते हैं और आज हम एक ऐसे ही वेबसाइट के बारे मे बात करने वाले हैं जो आपको नई फिल्में डाउनलोड करने की सुविधा देती है और इस वेबसाइट का नाम है- Movierulz।
क्या आपने पहले कभी इसका नाम सुना है?
अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएँगे कि Movierulz क्या है( What Is Movierulz?), Movierulz के क्या फायदे हैं? और Movierulz कैसे काम करता है?
तो चलिये बिना देर किये आज का ये पोस्ट शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि Movierulz क्या है( (What Is Movierulz?)
Table of Contents
जैसा कि हमने आपको बताया कि Movierulz एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप नई Movie देख सकते हैं। ऐसे कई लोग है जिन्हें घर बैठ कर नई Movie देखना बेहद पसंद होता है इसलिए Movierulz उनके लिए काफी फायदेमंद है। अगर आपके पास इतना वक़्त नहीं है कि आप थिएटर जाकर मूवी देख सके तो आप इंटरनेट की मदद से नई Movie देख कर अपना शौक पूरा कर सकते हैं।
Movierulz का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। ये वेबसाइट रिलीज होने वाली मूवी की कॉपी करती है और फिर उसे अपनी साइट पर डाउनलोड करने के लिए अपलोड करती है, अर्थात ये अपने पेज पर फिल्मो को अपलोड करके दर्शकों तक पहुँचाती है। इसके बेहतरीन फीचर के कारण ये लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और साथ ही यहाँ आपको HD मे फिल्म डाउनलोड करने की सुविधा प्राप्त हो जाती है।
अब आप समझ गए होंगे कि Movierulz क्या है।
आइये अब इससे मिलने वाले सुविधा के बारे में आपको बताते हैं जिसके कारण इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है-
Movierulz वेबसाइट ऐसी सुविधाएं देती है जिससे इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो जाता है। इसे कोई भी Use कर सकता है। अगर बात करें इससे मिलने वाले फायदे की तो यहाँ आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय तमिल, तेलगु, हिंदी, इंग्लिश आदि Movie देख सकते है। मतलब इस वेबसाइट पर कई भाषाओ की फिल्मे देखने को मिल जाती हैं।
जब आप इस वेबसाइट मे Visit करते हैं तो आपको अपनी मनपंसद Movie के नीचे डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है। वहीं आप नई मूवी रिलीज होने के कुछ दिनों के अंदर ही उस मूवी को इस वेबसाइट पर देख सकते हैं।
अब सवाल ये है कि Movierulz काम कैसे करता है तो आइये ये जानने के लिए अगले सेक्शन मे चलते है-
अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि Movierulz किस काम आता है लेकिन आपके मन मे ये सवाल जरूर आया होगा कि ये वेबसाइट काम कैसे करती है?
तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दे कि जब कोइ नई Movie, वेब सीरीज या सीरियल रिलीज होती है तो इस वेबसाइट मे उसे डाउनलोड और स्ट्रीम करके देखने का ऑप्शन मिल जाता है। यहाँ सारी Movie की साइज को कम करके अपलोड किया जाता है जिससे ज्यादा डाटा भी यूज़ नहीं होता है।
इसके साथ ही यहाँ Dual Audio का इस्तेमाल किया जाता है। यह किसी भी भाषा की फिल्म को अपलोड कर सकता है और हर एक भाषा के लिए एक अलग कैटेगरी का निर्माण करता है। इससे फायदा यह होता है कि दर्शक कैटेगरी के अनुसार अपनी पसंदीदा फिल्म को आसानी से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके शानदार फीचर्स के बारे मे आप जरूर जानना चाहते होंगे तो चलिए Movierulz के बेहतरीन फीचर के बारे मे हम आपको बताते हैं-
वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट आपको मिल जाएंगे जहां आपको Movie देखने की सुविधा मिल जायेगी लेकिन Movierulz एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको कुछ बेहतरीन फीचर प्राप्त होते हैं जो कि कुछ इस प्रकार से हैं-
Movierulz के शानदार फीचर्स ही इसके मशहूर होने की भी खास वजह है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि भारत मे लोगों को फिल्मो से काफी ज्यादा लगाव है और वहीं अगर कहीं मूवी HD मे प्राप्त हो रही है तो उस साइट को मशहूर होने मे ज्यादा वक़्त भी नहीं लगता है।
इसका एक और कारण ये भी है कि इस वेबसाइट पर Movie, वेब सीरीज या किसी सीरियल को डाउनलोड करने के लिए किसी भी तरह के शुल्क की जरुरत नहीं है, अर्थात ये बिल्कुल मुफ्त है। यहाँ आपको मूवी डाउनलोड करने के लिए मोबाइल डाटा की जरुरत पड़ती है।
लेकिन एक बात आपको ध्यान मे जरूर रखनी है कि ये वेबसाइट illegal है इसलिए यहाँ अगर आप कोई भी मूवी डाउनलोड करते हैं तो वो आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे मे आपको सतर्क रहने की भी जरुरत है क्योंकि हो सकता है कि इसमें आपके डिवाइस को खतरा हो।
आइये अब इस वेबसाइट पर मिलने वाली मूवी की लिस्ट भी देख लेते हैं-
Movierulz एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर हर कैटेगरी की मूवी और वेब सीरीज देखी जा सकती है। यहाँ आप नई मूवी के साथ- साथ पुरानी मूवी का भी आनंद ले सकते है।
Movierulz मे देखी जा सकने वाली कुछ फिल्मो की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
इन फिल्मो के हिंदी डब भी आपको मिल जाएँगे।
चलिए अब सबसे जरुरी सवाल का जवाब हम आपको देते है-
अगर आप Movierulz से कोई भी मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ये वेबसाइट गैरकानूनी है हालांकि बहुत से लोग रोजाना इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं।
वहीं अगर आपको ये नहीं पता है कि इस वेबसाइट से मूवी कैसे डाउनलोड करनी है तो इसका जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं। ये तरीका बहुत ही आसान है और कुछ ही वक़्त मे आप अपनी मनपंसद Movie डाउनलोड कर सकते हैं।
तो अगर आपको भी कोई मूवी डाउनलोड करनी है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करते जाइये-
STEP 1 : Movierulz से Movie या वेब सीरीज डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा और इसके लिए आपको इसके URL का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
हालांकि इसका URL ढूंढना आसान नहीं है क्योंकि ये वेबसाइट गैरकानूनी है और किसी तरह के कानूनी कारवाही से बचने के लिए URL मे बदलाव करती है। वैसे ज्यादातर ये वेबसाइट movierulz.com, movierulz.com, movierulz.ag movierulz.mn, movierulz.tc, movierulz.pe, movierulz.pc, movierulz.net, movierulz.gg, movierulz.pl, movierulz.co, movierulz.live, movierulz.watch, movierulz.info जैसे URL का इस्तेमाल करती है तो आप इन URLs की मदद से इसकी वेबसाइट पर जा सकते है।
STEP 2 : एक बार आपको सही URL मिल जाए तो आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते है जिसके बाद आपके सामने इसका होम पेज Open होगा। यहाँ आप देखेंगे कि आपके सामने कई सारे फिल्मो की लिस्ट है। आप चाहें तो इस लिस्ट से मूवी चुन सकते है या फिर इस पेज पर दिए सर्च बार मे जाकर अपनी मनपंसद मूवी ढूंढ सकते हैं।
STEP 3 : जब आपको आपकी मूवी मिल जाए तो आप अलग- अलग Pixel और MB मे मूवी को ओपन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
STEP 4 : जब आप मूवी डाउनलोड करेंगे तो देखेंगे कि सामने मे कई सारे ऐड आ रहे हैं आपको बस इन्हें कैंसल कर देना है और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है।
निष्कर्ष Conclusion:
तो इस तरह आपने जाना कि Movierulz क्या है( What Is Movierulz?) और ये कैसे काम करता है। ये साइट गैरकानूनी रूप से मूवी को अपने पेज पर अपलोड करके लोगों तक पहुचाती है लेकिन इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
अगर आप भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहाँ बताई गई सारी बातों को ध्यान मे जरूर रखे। उम्मीद है कि यहाँ बताई गई सारी जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
अगर आप इसी तरह की और भी उपयोगी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से लगातार जुड़े रहें क्योंकि हम आपको लिए इसी तरह की रोचक जानकारी लेकर आते रहेंगे। अगर जानकारी पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share ज़रूर करे।
गरीब परिस्थितियों में जन्मा एक लड़का अपने संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ा। मेहनत और…
बेलागांव, एक शांत और हरियाली से भरा गाँव, जहाँ वक्त जैसे थमकर चलता था। उसी…
उत्तराखंड के चार धामों का यात्रा भारत के एक यात्रा का अनुभव है। धार्मिक महत्व…
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास अपना ध्यान रखने तक के…
कई बार जब खर्चा करने का समय आता है तो आपके पास उतना पैसा (Specific…
This website uses cookies.