वैसे तो बहुत से फिल्मे टाइम पास करने का अच्छा माध्यम होता है परंतु बहुत से फ़िल्में हमे बहुत कुछ सिखा भी देते है, ऐसा कहा जाता है कि फिल्मे समाज का आइना होती है। और यह पोस्ट Business Ideas Movies in Hindi के विषय में है।
यदि आप लोग कोई बिजनेस को शुरू करने जा रहे है या फिर पहले से किसी बिजनेस को कर रहे है और अभी ये फिल्मे आपने नहीं देखी है। तो आपने बहुत बड़ी गलती की है । तो चलिए जल्दी से आपको मैं इन फिल्मों के बारे में बता देता हूं ।
Table of Contents
Business Ideas Movies in Hindi को मेने नीचे निनलिखीत तरीको से दिखाया है :–
ऐसा कहा जाता है कि जिन्हे बेचने की कला आ जाए वह बहुत ही सरल तरीके से बिजनेस की दुनिया का बादशाह बन सकते है। इस मूवी की कहानी भी एक ऐसे ही सेल्समैन पर आधारित है, जो अपनी नौकरी करते हुए अपने व्यापार को शुरू करता है और वे अपने काम को एक बड़े मुकाम तक ले जाता है जहां पर उसके खुद के बोस को भी उसके सामने झुकना पड़ता है।
पैसे की कमी और सपोर्ट की कमी इन सभी चीजों के बावजूद भी रॉकेट सिंह अपनी खुद की एक कंपनी बनाता है और फिर क्या होता है आप इस पूरी मूवी को देख कर अपने आप जान जाएंगे ।
मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर की ये फिल्म एक अनोखे बिजनेस idea को सोचने से लेकर Implement करने तक का एक सफर है ये पूरी तरह दिखाया गया है।
इस फ़िल्म में यह दर्शाया गया है कि किसी नियम के लूप होल से एक पूरा का पूरा नया बिज़नेस बनाकर Tons of Money कैसे कमाया जाता हैं, इसका आपको एक तरीका इस फिल्म में दिखाया गया है।
वैसे तो इसमें यह काम गैर कानूनी रूप से किया गया है, और साथ में सफलता के नशे में चूर हो जाने के बाद कैसे कोई व्यक्ति असफलता के गड्ढे में गिरता है और पैसे के लिए गहरे रिश्तो को तोड़ना कितना ज्यादा भारी पड़ जाता है।
ये सब इस मूवी में बखूबी दर्शाया गया है और इस मूवी में इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस, बैंकिंग फ्राड और शेयर बाजार और म्युचुअल फंड के बारे में भी बखूबी दिखाया गया है ।
ये पूरा फिल्म शेयर बाज़ार जैसे व्यवसाय के आस पास घूमती नजर आती है इस मूवी में ये दिखाया गया है कि कैसे स्टॉक मार्केट में फ्रॉड और स्कैम होता है और दिखाया गया है कि कैसे कोई शेयर को मैनूप्लेट करके उसकी कीमत को कम और ज्यादा किया जाता है।
ये कहानी है एक शेयर बाजार ब्रोकर जोकि एक बहुत अमीर व्यक्ति बनना चाहता था जो लोग अभी शेयर बाज़ार में नये है या फिर वे स्टॉक ट्रैंडिंग करना पसंद करते हैं उन्हें यह मूवी बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी और इस मूवी में एक शेयर बाजार का सुपर मंत्र भी बताया गया है की “शेयर बाजार से रुपए कमाने से ज्यादा व्यक्ति को अपने रुपए को बचाकर रखने में फ़ायदा है ।
ये वेब सीरीज TVF चैनल के द्वारा बनाया गया था ये एक यूट्यूब की वेब सीरीज है जो आज के समय के शुरुआती लाइफ को दर्शाता है कि आपको कैसे नए आईडिया आने के बाद इन्वेंटर को जाकर अच्छे से समझाना पड़ता है और एक नया कंपनी बनाने के लिए कौन-कौन सी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
यह मूवी तीन इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों पर है, जोकि आज के इस एजुकेशन पद्धति की समस्याओं पर प्रकाश डालते है , इस फ़िल्म में कॉमेडी, इंस्पिरेशन, इमोशन और लव का एक बहुत अच्छा कॉन्बिनेशन देखा गया है साथ ही इस फ़िल्म में यह भी दिखाया गया है की शिक्षा डिग्री से ज्यादा जरुरी है।
इस अच्छी और मजेदार फिल्म ने अपने रिलीज होने के समय बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया । वैसे तो इस फ़िल्म में बिजनेस की तो कोई बात नहीं दिखाई गई है परंतु हम लोगों को यह सिखाया गया है कि यदि कोई चीज जो हमारे मन की हो तब हम उसे बेहतर से बेहतर कर पाते है जबकि बिना मन के कोई काम करना पड़े तो वह काम बहुत कठिन हो जाता है जो कि हर एक entrepreneurs को जानना बहुत जरूरी है ।
ये फिल्म कॉरपोरेट इंडस्ट्री को बहुत नजदीक से दिखाता है और बड़े बड़े व्यापारी की कार्यशैली को अच्छे से प्रदर्शित करता है, कैसे बड़ी से बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए मार्केटिंग फाइट करता है साथ ही इसमें कार्य कुशल एंप्लाइज की मुसीबतों से निपटने की कैपेसिटी को भी प्रदर्शित कराया है यह पूरी फ़िल्म एक बड़ी कंपनी पर आधारित है।
ये फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है ये फिल्म भारतीय व्यापार जगत के रोल मॉडल और रिलायंस अंपायर के फाउंडर धीरूभाई अंबानी पर आधारित है परंतु इस फिल्म को बनाने वाले लोगो ने इस बात को कहीं पर भी claim नहीं किया है की इस फिल्म की कहानी धीरूभाई अंबानी पर आधारित है किंतु इस फिल्म को देखने वाले लोग तुरंत समझ जाते है की यह फिल्म उन्हीं की बायोग्राफी पर आधारित है।
भारतीय ड्रामा, रोमांस,कॉमेडी और बिजनेस आइडिया से भरपूर , इस फिल्म की स्टोरी बहुत ही मजेदार है। साथ ही साथ इस फिल्म से बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है इस फिल्म की कहानी में, श्रुति जो कि कुछ अच्छा और बहुत बड़ा करना चाहती थी और वही दूसरी तरफ बिट्टू जो की बस अपनी जिंदगी को एक मजे के साथ जीना चाहता था दोनों मिलकर एक वेडिंग प्लानर कंपनी खोलते है।
इस पूरे फिल्म के जरिए किसी आइडिया को सोचने से लेकर उसे implement करने तक और साथ में बीच में आने वाले दिकातो का स्कोर मैनेज करना सिखाया गया है और इस फिल्म में बिजनेस पार्टनर के साथ आने वाली समस्याओ को भी बखूबी तरीके से दिखाया गया है।
वैसे तो कुछ फिल्मे समय निकालने का अच्छा माध्यम होती है परंतु बहुत सी फिल्में हमे बहुत कुछ सिखा भी देती है , ऐसा कहा जाता है कि फिल्मे समाज का दर्पण होती है बिजनेस आइडिया मूवीज को मेने नीचे निम्नलिख रूप से लिख दिया है :–
Corporate (Madhur Bhandarkar, 2006), Idiots (2009), TVF Pitchers (2015), Bazaar (2018), Badmaash Company (Parmeet Sethi, 2010), Rocket singh; salesman of the year (shimit amin 2009)
गरीब परिस्थितियों में जन्मा एक लड़का अपने संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ा। मेहनत और…
बेलागांव, एक शांत और हरियाली से भरा गाँव, जहाँ वक्त जैसे थमकर चलता था। उसी…
उत्तराखंड के चार धामों का यात्रा भारत के एक यात्रा का अनुभव है। धार्मिक महत्व…
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास अपना ध्यान रखने तक के…
कई बार जब खर्चा करने का समय आता है तो आपके पास उतना पैसा (Specific…
This website uses cookies.