जैसा कि नाम से स्पष्ट है Credit Card किसी Financial संस्था जैसे कि बैंक के द्वारा जारी किया गया Metal या Plastic से बना एक ऐसा कार्ड है जिससे उधार मिलता है । इसकी सहायता से बैंक अकाउंट में पैसे न भी हों तो भी खरीदारी की जा सकती है, बिल का भुगतान महीने के अंत में नियत तारीख को करना होता है । Credit Card की एक Preapproved Limit होती है । उसी लिमिट के अंदर खरीदारी की जा सकती है । प्रायः लोग Debit और Credit Card के बीच का अंतर नहीं समझ पाते ।
Table of Contents
Debit और Credit Card में अंतर –
- Debit कार्ड से खरीदारी करने पर पैसे आपके बैंक अकाउंट से कटते हैं जबकि Credit Card से खरीदारी करने से Credit Card की एक Preapproved Limit से पैसे काटे जाते हैं।
- Debit कार्ड में कोई ब्याज नहीं लगता क्योंकि हम पेमेन्ट अपने बैंक अकाउंट से करते हैं और कोई ऋण नहीं लेते । पर Credit Card के बिल समय पर नहीं भरे जाएं तो ब्याज शुल्क का भुगतान करना पड़ता है ।
- Debit Card से खरीदारी करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे होने अनिवार्य हैं और Credit Card से खरीदारी करने के लिए बैंक अकाउंट में पैसे न भी हों तो भी खरीदारी कर सकते हैं । बिल भी नियत तारीख को ही जारी होता है और उसका भुगतान करने के लिए भी बैंकों के द्वारा निश्चित अवधि दी जाती है ।
- Debit Card की लिमिट आपके बैंक अकाउंट में मौजूद पैसों से निर्धारित होती है। जितने पैसे आपके अकाउंट में होंगे आप उतने खर्च कर सकेंगे, पर Credit Card की एक Preapproved Limit होती है जो बैंक द्वारा तय की जाती है ।
Credit Card के फायदे –
- Debit Card का प्रयोग करके आपके अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं और यह पैसे तुरंत डेबिट हो जाते हैं । इन्हें वापस आने में काफी समय लग सकता है । पर क्रेडिट कार्ड में गलती सुधारने का मौका दिया जाता है । क्योंकि भुगतान करने के लिए 45 दिन का समय दिया जाता है ।
- आपातकाल में जब आपके पास बिल्कुल भी पैसे न हों तब क्रेडिट कार्ड उपयोगी सिद्ध होते हैं । पैसे आते ही समय पर भुगतान कर दिया जाए तो कोई ब्याज भी नहीं लगता बस मूलधन ही देना पड़ता है ।
- यदि आप समय पर बिल का भुगतान करते हैं तो आपका Credit Score बेहतर होता है । इसका यह फायदा है कि भविष्य में आप यदि Business Loan या Personal Loan लेना चाहें तो आसानी से ले सकते हैं।
- कई Online Shopping Websites ऐसी सुविधा प्रदान करती है कि क्रेडिट कार्ड से आप भुगतान एक साथ करते हैं पर बैंक को पैसे आप किश्तों में देते हैं । इसे EMI Plan कहा जाता है । अतः आपका बजट भी नहीं बिगड़ता और आप मंहगें घरेलू उपकरण भी खरीद पाते हैं। कुछ Debit Card पर भी ये सुविधा होती है पर Credit Card पर यह सुविधा अधिक प्रचिलित है ।
- Credit Card से भुगतान करने पर कुछ Online Shopping Websites Rewards भी देती हैं जैसे Cashback and Discount.
Credit Card के प्रकार –
- Travel Credit Card की सहायता से Aeroplane , Bus, Train के Ticket बुक किये जाते हैं तो इनपर भारी छूट मिलती है । हर बार Booking पर कुछ Points मिलते हैं जिसे Redeem कर सकते हैं।
- Fuel Credit Card से पेट्रोल आदि का भुगतान कर भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसमें भी Reward Points मिलते हैं जिसका प्रयोग कर काफी पैसे बचाये जा सकते हैं।
- Reward Credit Card से भुगतान करने पर Reward मिलते हैं । कुछ कार्ड्स पर Cashback मिलता है ।
- Shopping Credit Card के इनके Partner Stores से खरीदारी करने पर Rewards मिलते हैं।
- Secure Credit Card उनके लिए लाभदायक सिद्ध होता है जिनका Credit Score या Cibil (Credit Information Bureau (India) Limited ) Score कमजोर हो ।
- Balance Transfer Credit Card के जरिये आपको बकाया चुकाने के लिए 6 से लेकर 21 महीने तक का समय मिलता है, पर इसका इस्तेमाल करने के लिए एकबार Balance Transfer Fees देनी पड़ती है, जो कुल रकम की 5 प्रतिशत होती है । यह मौजूदा क्रेडिट कार्ड के बकाया को कम करने में मददगार सिद्ध होता है ।
- किसान Credit Card से किसान खाद, बीज, कृषि कार्य के लिए आवश्यक मशीनें व उपकरण खरीद सकते हैं और लोन भी ले सकते हैं।
Credit Card के नुकसान
क्रेडिट कार्ड का भुगतान करना यदि भूल गये तो बहुत ब्याज देना पड़ता है जो हर बैंक के नियमानुसार अलग अलग होता है । इसलिए बहुत अधिक क्रेडिट कार्ड्स प्रयोग नहीं करने चाहिए ।
Credit Card बनवाने के लिए आवश्यकताएं-
- आवेदक 18 वर्ष से अधिक आयु का हो।
- आवेदक के पास आय का निश्चित स्त्रोत हो । जैसे नौकरी या रोजगार।
- आवेदक की कोई Bad Credit History न हो ।
- क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचानपत्र या पासपोर्ट, आयप्रमाण पत्र आदि होने चाहिएं। नौकरी करने वालों की Salary Slip व रोजगार करने वालों का ITR की कॉपी लगती है ।
भारत के टॉप टेन क्रेडिट कार्ड्स
- Axis Bank Ace Credit Card
- Amazon Pay ICICI Credit Card
- HDFC Regalia Credit Card
- SBI Simply Save Advantage Credit Card
- Indian Oil City Platinum Credit Card
- YES Prosperity Reward Plus Card
- BOB Financial Easy Credit Card
- Kotak Delight Platinum Credit Card
- Yes First Preferred Credit Card
- City Bank Corporate Card
FAQ – क्रेडिट कार्ड्स को लेकर हमारे दिमाग में कुछ सवाल उठते हैं । जैसे-
प्रश्न- क्या क्रेडिट कार्ड प्रयोग करने के लिए कोई वार्षिक शुल्क देना पड़ता है ?
उत्तर- जो लोग पहली बार क्रेडिट कार्ड प्रयोग करते हैं उनसे तो कोई फीस नहीं ली जाती पर इन क्रेडिट कार्ड्स की लिमिट भी कम होती है । जिन कार्ड्स पर फीस ली जाती है वे अधिक Preapproved Limit प्रदान करते हैं।
प्रश्न – क्या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके मैं ATM से पैसे निकाल सकता हूं?
उत्तर – Cash Advance के रूप मे आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं। पर ऐसे पैसे पर बहुत ज्यादा ब्याज लगता है अतः Credit card से पैसे निकालने से अच्छा है Personal Loan ले लिया जाए ।
प्रश्न – क्या Credit Card की Limit सदैव एक जैसी बनी रहती है ?
उत्तर – पिछले Records और समय पर भुगतान किये जाने को ध्यान में रखकर बैंक के द्वारा Credit Limit बढाई जा सकती है ।
प्रश्न – Credit Card पर कितना ब्याज लगता है ?
उत्तर – Credit Card पर ब्याजदर सबसे अधिक 18 से 45 प्रतिशत तक हो सकती हैं।