होगा परिवर्तन एक दिन

आज नहीं तो कल

होगा परिवर्तन

चंहु और फेले होगे पुष्प

और मंद – मंद पुष्पों की खुशबु

उमड रहे होगे भवरे

तितलिय भी होगी

और होगी चिड़िया की चु – चु

चंहु और फेली होगी

रंगो की बोछार

आज नहीं तो कल

होगा परिवर्तन

न कोई होगा हिन्दू  मुस्लिम

न होगा कोई सिख – इसाई

सब के मन मन्दिर होगे

और सब होगे राम-रहीम

न कोई होगा भेद-भाव

न होगी कोई जाट-पात

सब का धर्म-कर्म होगा

और सब होगे कर्मवीर

आज नहीं तो कल

होगा परिवर्तन